Anmol Bishnoi Detained: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार

अनमोल बिश्नोई भारत में कई मुकदमों में वांछित, सलमान खान के गलैक्सी अपार्टमेंट पर हमला करवाने का भी है आरोप, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी आया था नाम;

Newstrack :  Network
Update:2024-11-18 18:48 IST

Anmol Bishnoi: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को 18 नवंबर को अमेरिकी पुलिस ने कैलिफोर्निया राज्य में हिरासत में ले लिया। अमन बिश्नोई पर भारत मे बॉलीवुड स्टार सलमान खान के गैलक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग का आरोप है। सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की घटना की जिम्मेदारी लेने वाले अनमोल बिश्नोई के खिलाफ अप्रैल में लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। दोनों भाई एनसीपी नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी आरोपी हैं, जिनकी 12 अक्टूबर को उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के पास तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके साथ ही अमन बिश्नोई मशहूर पंजाबी सिंगर सि्द्धू मूसेवाला की मई 2022 में पंजाब में हुई नृशंस हत्या में भी मुख्य आरोपी है।

मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पुणे का एक बड़ा नेता भी बिश्नोई गैंग के रडार पर था। वहीं तिहाड़ जेल में बंद श्रद्धा वाकर हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी आफताब पूनावाला के इर्द-गिर्द सुरक्षा बढ़ा दी गई थी क्योंकि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के दौरान जांच में पता चला कि बिश्नोई गैंग आफताब पूनावाला को निशाना बनाने वाला था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हाल ही में अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी में मदद करने वाली सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। इसके साथी ही अनमोल बिश्नोई पर 2022 में दर्ज दो एनआईए मामलों में आरोप पत्र दाखिल किया गया है और इसके साथ ही कुल 18 केस दर्ज हैं।

लॉरेंस बिश्नोई जेल में रहकर अंजाम दे रहा आपराधिक वारदातें

लॉरेंस बिश्नोई पिछले कई सालों से लगातार जेल में बंद है। फिलहाल वह अहमदाबाद की साबरमती जेल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में बंद है। लॉरेंस लंबे समय से जेल में रहते हुए ही हत्या और फिरौती की वारदातों को अंजाम दे रहा है। 

Tags:    

Similar News