ईरान ने जब्त किया इजरायली मालवाहक जहाज, 17 भारतीय सवार, ईजरायल ने दी नतीजे भुगतने की धमकी
Iran Seizes Israeli Ship: ईरान ने होर्मुज जलडमरूमध्य में इजरायली मालवाहक जहाज को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार, जहाज में 17 भारतीय भी बताए जा रहे हैं।
Iran Seizes Israeli Ship: आज यानी शनिवार को ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने बताया कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने होर्मुज जलडमरूमध्य (स्ट्रेट) में इजरायल से संबंधित एक मालवाहक जहाज को जब्त कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के अनुसार, यूएई तट के पास ईरान द्वारा जब्त किए गए जहाज पर 17 भारतीय सवार हैं। बता दें, तेहरान की ओर से समुद्री यातायात के लिए क्षेत्र को बंद करने की चेतावनी देने के कुछ दिनों बाद ये घटना हुई है। इरना की रिपोर्ट्स के अनुसार, रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के एक हेलीकॉप्टर ने पुर्तगाल के झंडे वाले एमएससी एरीज पर चढ़ाई की और फिर उसे ईरानी जल वाले क्षेत्र में ले गया। जबकि शिपिंग सुरक्षा एजेंसियों ने पहले जानकारी दी थी कि यूएई और ईरान के बीच होर्मुज जलडमरूमध्य (स्ट्रेट) में इलाके के अधिकारियों ने एक मालवाहक जहाज पर चढ़ाई की और उसे जब्त कर लिया है।
इजरायल के सैन्य प्रवक्ता ने दिया बयान
एमएससी एरीज को जब्त करने की बात को लेकर इजरायल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हागारी ने बयान दिया कि ईरान इस स्थिति को और अधिक बढ़ाने के लिए नतीजे भुगतेगा।
शुरू में जहाज को जब्त करने से किया था इनकार
इजराइल ने अपने मालवाहक जहाज पर कब्जा होने का दावा किया है। तो दूसरी ओर ईरान ने पहले किसी भी जहाज के जब्त होने की बात से नकार दिया था। न ही इसके बारे में सरकारी मीडिया ने कोई जानकारी दी थी।
इजरायली जहाज पर कब्जे का वीडियो आया सामने
इजरायली मालवाहक जहाज पर ईरान के कब्जे का वीडियो सामने आया है। वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि हॉर्मुज जलडमरूमध्य के करीब हेलीकॉप्टर की मदद से कुछ कमांडो एक जहाज पर छापेमारी कर रहे हैं। साथ ही सामने आए वीडियो में हमला होते भी