National Teacher Eligibility Test: टीचर बनने की है चाह तो राष्ट्रीय शिक्षक प्रवेश परीक्षा में हो शामिल , जानें कैसे कर सकते हैं शुरुवात
NATIONAL TEACHER ELIGIBILTI TEST 2024: NTA द्वारा NTET के पंजीकरण आज से शुरू हो गए हैं अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं;
NATIONAL TEACHER ELIGIBILTY TEST : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक प्रवेश परीक्षा (एनटीईटी) 2024 के लिए पंजीकरण आज 25 सितम्बर से आवेदन शुरू हो गए हैंI जो भी अभ्यर्थी इस एंट्रेंस एग्जाम के इच्छुक हैं वे NTA की अधिकृत वेबसाइट exams.nta.ac.in/NTET/ से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं .NTET 2024 के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2024 है।.
NTET 2024: महत्वपूर्ण तिथि
NTET 2024 : योग्यता
NTET परीक्षा के लिए जो कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से चिकित्सा और होम्योपैथी विषयों में स्नातकोत्तर डिग्री होनी अनिवार्य है । जो भी अभ्यर्थी अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के पहले NTA द्वारा जारी NTET परीक्षा के लिए अधिकृत सूचना देख लेंI
NTET 2024: ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी को NTA की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाना होगा I होम पेज पर NTET 2024 के लिंक पर विजिट करें। सभी जरुरी डिटेल के साथ ऑनलाइन फॉर्म भरें। स्कैन किये गए हस्ताक्षर की प्रति अपलोड करें , जरुरी शुल्क भरें और फॉर्म को जमा कर दें I
NTET 2024: परीक्षा पैटर्न
राष्ट्रीय शिक्षक प्रवेश NTET परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषा में आयोजित की जाएगीI NTET परीक्षा के लिए दो घंटे की अवधि सुनिश्चित की गयी है I परीक्षा तिथि और प्रवेश पत्र जल्दी ही NTA द्वारा जारी होंगे. पाठ्यक्रम संबंधी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स किसी एक्सपर्ट से परामर्श ले सकते हैं
NTET 2024: जरुरी हेल्पलाइन
NTA द्वारा NTET के लिए विशेष हेल्पलाइन नम्बर्स जारी किये गए हैं कैंडिडेट्स इस नम्बर के माध्यम से जरूरी पूछताछ कर सकते हैं .