FOREIGN STUDY SCHOLARSHIP : अमेरिका, ब्रिटेन या यूरोप से करनी है हायर स्टडी, मिलेगी 83 लाख की ये स्कॉलरशिप, जानें कैसे करें अप्लाई

SCHOALRSHIP FOR FOREIGN EDUCATION: इन्लाक्स स्कॉलरशिप के माध्यम से अभ्यर्थी को 83 लाख रूपए की स्कॉरशिप मिल रही है इसके लिए कैंडिड्ट्स फरवरी 2025 से अप्लाई कर सकते हैं;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-09-25 18:49 IST

FORGEIN SCHOLARSHIP INLAKS: विदेश में पढ़ाई करने का सपना देखना आसान होता है पर उन्हें पूरा करना मुश्किल होता है क्योंकि महंगी फीस और बाहर रहने का खर्च भी कठिन होता है I ऐसे में जो स्टूडेंट्स वाकई फॉरेन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए कई ऐसी छात्रवृति हैं जो विदेश में स्टडी के लिए प्रदान की जाती हैंI ऐसी ही एक स्कॉलरशिप है INLAKS SCHOLARSHIP I ये स्कॉलरशिप अमेरिका ब्रिटैन और यूरोप में पढ़ाई के लिए दी जाती है.

INLAKS SCHOLARSHIP : कब शुरू होगा आवेदन

विदेश में हायर स्टडी के लिए दी जाने वाली इनलाक्स स्कॉलरशिप के लिए फरवरी 2025 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जायेंगे I इस छात्रवृति के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट inlaksfoundation.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं I इस स्कॉलरशिप से संबंधित अधिक जाकारी के लिए INLKAS की वेबसाइट पर सम्पर्क कर सकते हैं I वहां INLAKS SCHOLARSHIP विकल्प पर जाकर पूरी डिटेल जान सकते हैं

INLAKS SCHOLARSHIP: कौन STUDENTS कर सकते हैं अप्लाई 

जो भी कैंडिड्ट्स इनलाक्स स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनको भारत का नागरिक होना चाहिए.

INLAKS में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को भारत की मान्यता प्राप्त किसी यूनिवर्सिटी से डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए.

जो भी अभ्यर्थी ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स हैं वे भी इन्लाक्स स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

जो स्टूडेंट्स पंजीकरण करना चाहते हैं उनकाजन्म 1 जनवरी 1994 के बाद होना चाहिए.

मास्टर्स या पीएचडी डिग्री होल्डर इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन के लिए योग्य पात्र नहीं है

INLAKS SCHOLARSHIP : स्कॉलरशिप धनराशि

INLAKS स्कॉलरशिप की समयसीमा 9 महीने से लेकर 4 साल तक होती है. यानि इतने समयावधि तक ये छात्रवृति प्रदान की जाएगी I इसके अंतर्गत स्टूडेंट्स को 100,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 83,65,030 रुपये) तक की स्कॉलरशिप धनराशि मिल सकती है जिसमें ट्यूशन फीस, रहने का खर्च, वन-वे ट्रैवल खर्च और हेल्थ अलाउंस आदि शामिल होता है.

INLAKS SCHOLARSHIP के लिए अन्य नियम

जो भी स्टूडेंट्स INLAKS स्कालरशिप लेंगे उनके लिए कुछ विषय जैसे सोशल साइंस हयूमेनिटीज , लॉ , फाइन आर्ट्स आर्किटेक्चर और अन्य संबंधित सब्जेक्ट में 65 प्रतिशत अकादमिक ग्रेड होना चाहिए I
गणित , साइंस , एन्वॉयरमेंट और संबंधित विषय में 72 प्रतिशत अंक होने चाहिए I कुछ विषय ऐसे हैं जिन्हे इस छात्रवृति में शामिल नहीं किया गयाहै इसक जानकारी स्टूडेंट्स INLKAS की वेबसाइट से ले सकते हैं

Tags:    

Similar News