Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर

नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद, 16 नवंबर को भी नक्सलियों के साथ हुई थी मुठभेड़;

Newstrack :  Network
Update:2024-11-22 12:44 IST

Chhattisgarh Naxal Encounter   (photo: social media ) 

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 22 नवंबर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं। नक्सलियों से इंसास, एके-47, एसएलआर और कई अन्य खतरनाक हथियार बरामद किए गए। सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोराजुगुड़ा, दंतेपुरम, नगराम और भंडारपदर गांवों के जंगल पहाड़ियों में जिला रिजर्व गार्ड और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी ।

सुबह 11.30 बजे एक आधिकारिक अपडेट के अनुसार, "तलाशी अभियान में 10 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इंसास, एके-47, एसएलआर और कई अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान जारी है।" आधिकारिक जानकारी के अनुसार, "सुकमा जिले के कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सली सदस्यों की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान रवाना हुए थे। सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोराजुगुड़ा, दंतेपुरम, नगराम और भंडारपदर गांवों के जंगल की पहाड़ियों में डीआरजी दल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।"

बस्तर के पुलिस महानिरिक्षक पी सुंदरराज ने मुठभेड़ को लेकर कहा, "छत्तीसगढ़ के दक्षिणी सुकमा सुरक्षाबलों साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए। इंसास, एके-47, एसएलआर और कई अन्य हथियार बरामद किए गए। तलाशी अभियान जारी है।"

इससे पहले, सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के कांकेर में अबूझमाड़ के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया था, तलाशी के दौरान हुई मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए थे। अधिकारियों ने बताया था कि संयुक्त तलाशी अभियान में जिला रिजर्व गार्ड , स्पेशल टास्क फोर्स, स्पेशल बस्तर फाइटर्स और सीमा सुरक्षा बल के जवान शामिल थे। 16 नवंबर को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई गोलीबारी में दो जवान घायल हो गए थे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कांकेर-नारायणपुर सीमा पर अबूझमाड़ जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी के दौरान हथियारों का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया था।  


Tags:    

Similar News