UGC NET RESULT 2024 LIVE NEW UPDATE: UGC NET RESULT की नई इनफार्मेशन, PHD और JRF में एडमिशन के लिए चाहिए ये उत्तीर्ण प्रतिशत
UGC NET RESULT 2024 LIVE LATEST MARKS UPDATE : UGC NET रिजल्ट से PHD और JRF में प्रवेश की प्रक्रिया तय होती है NTA द्वारा हर वर्ग के लिए एक अंक सीमा निर्धारित की गयी है;
Written By : Garima Shukla
Update:2024-09-22 19:37 IST
UGC NET RESULT 2024 LIVE LATEST UPDATE FOR MARKS : UGC NET 2024 परीक्षा परिणाम का इंतजार सभी अभ्यर्थियों को बेसब्री से हैI UGC NET के एग्जाम में पास होने के बाद कैंडिडेट्स को PHD, JRF में प्रवेश लेकर आगे का करियर बनाने के अवसर मिलते हैं I NTA द्वारा कंडक्ट किये जाने वाले UGC NET परीक्षा में NET JRF और PHD इन तीनों वर्गों के लिए अलग अलग प्रतिशत का अलग मानदंड होता है चलिए जानते हैं कितने अंक में मिलेगा PHD में दाखिला और कितने अंक में JRF और कितने अंकों में NET क्वालीफाई कर सकेंगेI
PHD, JRF और NET के लिए UGC NET परिणाम का निर्धारित प्रतिशत
1-UGC NET NTA द्वारा जारी अंको के आधार यदि 300 में से 60 प्रतिशत अंक हासिल करते है तो आप नेट क्वालीफाई करने के लिए 100 प्रतिशत सेफ हो जाएंगेI2-UGC NET NTA द्वारा जारी अंको के आधार यदि 300 में से 200 से अधिक जैसे 210 , 220 तक अंक आते हैं तो JRF जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप मिल जाएंगी I
3-UGC NET NTA द्वारा जारी अंको के आधार यदि कैंडिडेट्स के 230 से 240 अंक 300 में से प्राप्त करते हैं तो अभ्यर्थी AIR रैंकिंग में स्थान प्राप्त कर लेंगे I4-यदि किसी अभ्यर्थी के 40 से 45 प्रतिशत अंक कट ऑफ के आकलन में आते हैं तो उन्हें PHD में एंट्रेंस मिल जायेगा