UGC NET RESULT 2024 LIVE LATEST: ये है UGC NET परिणाम का लेटेस्ट अपडेट, किसी भी समय हो सकती है रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा
UGC NET RESULT 2024 live updates! Ugc net result के लिए कैंडिडेट्स धैर्य बनाएं रखें जल्दी ही nta से अच्छी खबर सुनने को मिल सकरी हैँ;
UGC NET RESULT 2024 LIVE latest : Ugc net का परीक्षा परिणाम कभी भी जारी हो सकता है. कैंडिडेट धैर्य बनाए रखें जल्दी ही UGC NET रिजल्ट जारी हो सकता है. कैंडिडेट की संख्या अधिक होने. नार्मलाईजेशन और phd net और jrf तीन अलग वर्ग होने के कारण उस बार परिणाम में देरी हो रही है. लेकिन अब नतीजे आने का प्राइम टाइम है किसी भी वक्त NTA रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा कर सकता है.
परिणाम घोषित होने का समय बेहद नजदीक
Ugc net result जारी होने का समय नजदीक है. NTA द्वारा परिणाम घोषित होने की सभी तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है.आंसरकी और रिजल्ट दोनो ही एकसाथ अनाउंस होने हैं. Nta के द्वारा हाल ही में अन्य परीक्षा के परिणाम जारी हुए हैं इसके बाद संभावना है 80 प्रतिशत तक अगले दो से तीन दिन में रिजल्ट आ सकता है. लेकिन कोई अभी इसकी अधिकृत टिपण्णी नहीं की गयी है.