UGC NET RESULT 2024 LIVE: UGC NET परिणाम के लिए nta. ac. in पर बनाएं रखें नज़र, कभी भी हो सकती है आधिकारिक घोषणा
UGC NET RESULT 2024 LIVE : UGC NET 2024 का परीक्षा परिणाम कभी भी किसी भी समय घोषित हो सकता है;
UGC NET RESULT 2024 LIVE LATEST: UGC NET जून सत्र का रिजल्ट की अभी तक कोई भी अधिकृत घोषणा नहीं हुई है. इस बार 12 लाख परीक्षार्थियों ने UGC NET का एग्जाम दिया है. फिलहाल सभी की नजरें NTA की वेबसाइट पर लगी हुई हैं. सोशल मीडिया के X हैंडल #UGCNETResult2024 लगातार ट्रेंड हो रहा है. अब सभी को UGC NET रिजल्ट जारी होने का इंतजार है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 पर अभी तक कोई ताज़ा अपडेट जारी नहीं किया गया है. यूजीसी नेट का परिणाम किसी भी समय आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर अपलोड हो जाएगा.
रिजल्ट का इंतजार कैंडिडेट्स के लिए अब धैर्य खोने का सबब बन रहा है. संभावना जताई जा रही है कि जब तक जून सत्र का परिणाम जारी नहीं होगा आगे दिसंवर की परीक्षा भी विलम्ब से शुरू हो सकती हैं. एक्सपर्ट के अनुसार ऐसे में कैंडिडेट्स या तो अपने अगले एग्जाम की तैयारी शुरू कर सकते हैं या इस परीक्षा परिणाम का वेट कर सकते हैं