Ahmedabad Famous Sandwich: अहमदाबाद में यहां का सैंडविच है स्मृति ईरानी का फेवरेट
Smriti Irani Favourite Street Food: अहमदाबाद में ये सैंडविच है जरा हटकर, फिर भी खूब किया जाता है पसंद...;
Ahmedabad Famous Street Food: अहमदाबाद गुजरात के विकसित शहरों में से एक है। गुजरात का कल्चर आपके पहनावे, त्योहार और खाने से लोगों को खूब आकर्षित करता है। यहां पर आपको एक से एक स्ट्रीट फूड के आइटम मिलते है। वो भी बहुत कम कीमत में, वैसे तो यहां पर ढोकला, खमन, जलेबी फाफड़ा, उंधियो जैसे गुजराती डिशेज बहुतायत से मिलती है। लेकिन भारत में अब कुछ भी सीमित नहीं है, यानी आपको किसी भी राज्य में कोई भी तरह का खाना खाने को मिल सकता है। जैसे साउथ इंडियन फूड, दिल्ली और मुंबई से फैंसी फूड आइटम या फिर विदेशों से खाने को वैरायटी अपना कर उसे लोगों को खिलाना। आज हम आपको अहमदाबाद के एक ऐसे ही सैंडविच शॉप के बारे में बताने जा रहे है, दरअसल इनका सैंडविच कुछ अलग है। को आपने विदेशी लोगों को ही खाते देखा होगा।
अहमदाबाद में खाए यहां पर सैंडविच
अहमदाबाद के मानेक चौक के पास एक दुकान है, जो बहुत ही अलग वैरायटी की सैंडविच बेचते है। यह सैंडविच को अलग किस्म का इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यह न मसाले वाली होती है और न ही चीज वाली। यह सैंडविच स्वाद में मीठा होता है। दरअसल यहां पाइन एप्पल (Pine Apple) सैंडविच मिलता है। जिसमे चॉकलेट, चोको चिप्स और चीज को गार्निशिंग के साथ सर्व किया जाता है। इसमें ब्रेडिके एक तरफ पाइन एप्पल फ्लेवर का जैम लगाते है, साथ ही पाइन एप्पल का एक पीस भी रखा जाता है। फिर दूसरे ब्रेड के एक तरफ चॉकलेट स्प्रेड और चोको चिप्स फिर चीज को कद्दूकस करके डालते हैं। फिर इसे ग्रिल्ड करने सर्व किया जाता है। यह बहुत ही स्वादिष्ट होता हैं।
लोकेशन: मानेक चौक, अहमदाबाद, गुजरात
स्मृति ईरानी का भी है फेवरेट (Smriti Irani Favourite)
अहमदाबाद के मानेक चौक का यह सैंडविच पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पसंदीदा हैं। वह कई बार इंटरव्यू में इस सैंडविच का जिक्र कर चुकी है। आपको बता दें कि स्मृति ईरानी 2024 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार से हार गई हैं।