Best Breakfast Place in Gomti Nagar: लखनऊ में यहाँ मिलेगा सबसे सस्ता और अच्छा खाना, यहाँ मैगी के साथ चाय मिलेगी मात्र 55 रूपए में

Best Breakfast Places in Lucknow: लखनऊ में अगर आप टेस्टी और अच्छे खाने की कोई जगह ढूंढ रहे हैं और जहाँ का एम्बियंस भी बढ़िया हो तो आज हम आपको ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं।;

Written By :  Shweta Srivastava
Update:2025-01-08 11:23 IST

Best Breakfast Places in Lucknow (Image Credit-Social Media)

Best Breakfast Places in Lucknow: अगर आप भी लखनऊ में एक ऐसी जगह की तलाश में है जहां पर आपको खाना तो लाजवाब मिले ही मिले साथ ही ये आपकी पॉकेट फ्रेंडली भी हो तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही लाजवाब सी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी इन दोनों फरमाइशों को पूरा करने वाले हैं। आइये जानते हैं कहां पर है यह जगह और क्या-क्या आपको यहां पर मिलने वाला है खास।

लखनऊ में यहाँ मिलेगा सबसे सस्ता और अच्छा खाना

लखनऊ के गोमती नगर में स्थित है यह जगह जहां पर आपको मिल जाएगी कैपेचीनो मात्र 19 रुपए में मिलेगी साथ ही साथ मैगी और चाय यहां पर आपको ₹55 में मिल जाएगी। इसके साथ ही साथ आपको बता दें कि यहां पर आपको केक भी मिल जाएगा वो भी मात्र 199 रुपए में और यहां पर आपको कई सारी वैराइटीज मिलेगी खाने की। ये गोमती नगर में किसान बाजार में ईरानी चाय अड्डा के पास स्थित है। जो की विभूति खंड में स्थित है। ऐसे में अगर आप गोमती नगर जा रहे हैं तो यहां पर एक बार ज़रूर जाएं।

इस शॉप का नाम है शुगर मेल्ट। जहाँ आपको कई तरह के स्नैक्स और डेसेर्ट्स मिल जायेंगें। जिनका स्वाद आपको काफी पसंद आएगा। इतना ही नहीं यहां का टेस्ट भी काफी लाजवाब है। जिसे कई लोग काफी पसंद करते हैं। यहां आपको वडा पाव से लेकर पेस्ट्री पेटिज़ और बहुत सारे स्नेक्स मिल जाएंगे। वहीँ अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ कहीं बैठकर चाय या कॉफी पीने की सोच रहे हैं तो पहुंच जाइये शुगर मेल्ट गोमती नगर। साथ ही साथ यहां के स्नैक्स आपको काफी अच्छे लगने वाले हैं एक बार यहां आने के बाद आप यहां बार-बार आएंगे।

न सिर्फ यहां का टेस्ट अच्छा है बल्कि यह आपकी पॉकेट में भी फिट हो जाते है ऐसे में यहां की वैरायटी को ट्राई करना तो बनता है। यहां आपको पिज़्ज़ा पास्ता बर्गर और बहुत कुछ मिल जाएगा। तो आप यहाँ अपने दोस्तों को ट्रीट दे सकते हैं और बिल पॉकेट फ्रेंडली होगा। 

Tags:    

Similar News