Holi Celebration in Lucknow: लखनऊ में यहाँ हो रहा अब तक का सबसे बड़ा होली सलेब्रशन, ऐसे बुक करें टिकट्स
Holi Celebration in Lucknow: अगर आप भी होली को ख़ास अंदाज़ में मनाना चाहते हैं तो लखनऊ में होने वाला है होली का सबसे बड़ा इवेंट जानिए कैसे बुक करें यहाँ के टिकट।;
Lucknow Janeshwar Mishra Park Holi Celebration (Image Credit-Social Media)
Holi Celebration in Lucknow: अगर आप भी होली को कुछ अलग और हटके अंदाज में सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आज हम आपको लखनऊ की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आप होली का त्योहार बेहद अलग अंदाज में बना पाएंगे।
लखनऊ में यहाँ सेलेब्रेट करें होली का त्योहार
लखनऊवासियों के लिए एक ऐसी जगह है जहां पर होली का सेलिब्रेशन काफी धूमधाम से होने वाला है। यहां पर आप 12 और 13 मार्च को पहुंचकर होली को अलग अंदाज में सेलिब्रेट कर सकते हैं। आइये जानते हैं कहाँ होने वाली है ये ख़ास होली की धूम।
ऐसा भी कहां जा रहा है कि यह लखनऊ का बिग्गेस्ट होली सेलिब्रेशन होने वाला है। जो की होगा लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में तो आइये जानते हैं कैसे आप कर सकते हैं इसकी बुकिंग और कैसे शामिल हो सकते हैं आप इस होली सेलिब्रेशन में।
होली के इस सेलिब्रेशन का नाम है "रंग दे रंगरेज़" जिसमें आप पहुंच कर होली को अलग अंदाज में सेलिब्रेट कर सकते हैं। यहां न सिर्फ गुलाल से होली खेली जाएगी बल्कि ब्रज की मशहूर फूलों की होली और लठमार होली का भी आयोजन यहां पर किया जाएगा। इसके लिए आपको जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर 5 पर पहुंचना होगा जहां पर यह सेलिब्रेशन 12 और 13 मार्च को होगा।
वहीँ अगर इसकी टाइमिंग की बात करें तो यह दोपहर 1:00 से रात के 10:00 तक ये सेलिब्रेशन चलने वाला है। यहां आपको फूड स्टॉल, ऑर्गेनिक कलर, होलिका दहन, मटकी कंपटीशन, डीजे नाइट और पंजाबी ढोल तक काफी चीज़ें मिलाने वाली है।
आप कॉल करके भी यहां पर टिकट बुक कर सकते हैं यहां के लिए आपको चार नंबर दिए गए हैं जिनमें कॉल करके आप यहां के लिए टिकट को बुक कर सकते हैं। ये मोबाइल नंबर है 919892 5554 इसके साथ ही आप 8318496 572 पर भी कॉल कर सकते हैं वही आपको बता दे कि उनके दो और नंबर्स है जो की 88965 22746 और 955440 3667.
इसके साथ ही साथ आप बुकमायशो के जरिए भी यहां के टिकट को बुक कर सकते हैं।