Holi Colors Shop in Lucknow: लखनऊ में स्थित है 150 साल पुरानी ये आर्गेनिक कलर की शॉप, यहाँ मिलेगी होली के रंगों की ढेरों वैराइटी

Holi Colors Shop in Lucknow: लखनऊ में होली के रंगों की एक ऐसी शॉप है जो करीब 150 साल पुरानी है आइये जानते हैं कहाँ पर स्थित है ये दुकान और कौन कौन से कलर और वैराइटी यहाँ मौजूद है।;

Update:2025-03-11 11:04 IST

Holi Colors Shop in Lucknow (Image Credit-Social Media)

Holi Colors Shop in Lucknow:  अगर आप भी इस होली रंगों की खरीदारी करने की सोच रहे हैं कि आखिर रंग कहां से लिए जाएं जो काफी रीजनेबल तो हो ही और साथ ही ये आपकी स्किन के लिए भी बेहद सेफ हों और ये बिल्कुल भी हार्मफुल ना हो तो आज हम आपको लखनऊ की एक ऐसी शॉप के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें बेहद ऑर्गेनिक अंदाज से बनाया जाता है और यह रंग आपकी त्वचा और आपके जानने वालों की त्वचा के लिए बेहद सेफ होने वाले हैं।

लखनऊ में स्थित है 150 साल पुरानी ये आर्गेनिक कलर की शॉप

दरअसल यह शॉप अमीनाबाद में स्थित है और इतना ही नहीं यह 150 साल पुरानी शॉप है। जहां पर आपको रंगों की एक से एक वैरायटी तो मिलेगी साथ ही साथ उनके दाम भी आपको काफी रीजनेबल लगेंगे। यहां पर आपको कई सारे रंगों की वैरायटी के साथ-साथ कई सारी चीज ऐसी भी मिल जाएगी जो शायद आपको नॉर्मल दुकानों पर ना मिले। यहां पर कलर बम से लेकर के ऑर्गेनिक कलरों तक कई सारी वैरायटी मौजूद है। आपको बता दे यह दुकान है श्रीराम रोड अमीनाबाद में जो लगभग डेढ़ सौ साल पुरानी है।

इस शॉप का नाम है "बालमुकुंद हनुमंत राम" और यहां पहुंच के आपको उनके खुद के ब्रांड नेचर प्लस के ऑर्गेनिक कलर और गुलाल मिल जाएंगे। इसके अलावा आपको यहां पर वॉटर टैंकर्स,वाटर कलर, गुलाल सिलेंडर और कलर बम की ढेरों वैरायटी मिल जाएगी। इन कलरों की खास बात यह है कि यह कलर आपकी स्किन के लिए बिल्कुल भी हार्मफुल नहीं होंगे और इन्हें बेहद ही नेचुरल अंदाज से घर पर बनाया गया है।


Full View

आप यहां के सभी प्रोडक्ट को उनकी वेबसाइट या फिर व्हाट्सएप से भी ऑर्डर कर सकते हैं और यह आपको आपके घर पर डिलीवर हो जाएंगे। 

Tags:    

Similar News