Best Jewelry Shop in Lucknow: लखनऊ में यहाँ आपको मिलेगी बेस्ट ज्वेलरी, पुरानी ज्वेलरी लाने पर नई ज्वेलरी ले जाएं
Best Jewelry Shop in Lucknow:लखनऊ में एक ऐसी शॉप है जहाँ आप पुरानी ज्वेलरी लेकर नई पर अच्छा ख़ासा डिस्काउंट पा सकते हैं आइये जानते हैं क्या है ये ऑफर और कहाँ है ये शॉप।;
Best Jewelry Shop in Lucknow: लखनऊ में एक ऐसी ज्वेलरी शॉप है जहाँ आपको ढेरों वैरायटी मिल जाएगी और साथ ही साथ आपको यहाँ अगर आप अपनी पुरानी ज्वेलरी लाते हैं तो उसको बदलकर आपको नई ज्वेलरी पर अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिल जायेगा। आइये जानते हैं क्या है ये ऑफर और इसमें कितना होगा आपका फायदा।
पुरानी ज्वेलरी लाओ नई ले जाओ (Best Jewelry Shop in Lucknow)
उत्तर प्रदेश में एक ऐसी ज्वेलरी शॉप है जहाँ आप अपनी पुरानी ज्वेलरी लेकर नई ज्वेलरी ले जा सकते हैं वो भी डिस्काउंट के साथ। जी हाँ आपको इसपर अच्छा ख़ासा डिस्काउंट मिलेगा और इसके साथ ही साथ आपको यहाँ कई वैरायटी की ज्वेलरी भी मिल जाएगी। आइये जानते हैं कहाँ है शॉप और कितनी तरह की वैराइटी यहाँ मौजूद है।
क्या आप जानते हैं कि अब आपके शहर लखनऊ में एक बेहतरीन शॉप खुल गयी है जहाँ आपको गोल्ड ज्वेलरी का बेहतरीन कलेक्शन मिल जायेगा। आपको बता दें इनके पास एंटीक ज्वेलरी, वन ग्राम गोल्ड ज्वेलरी, अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी का बेमिसाल कलेक्शन है। आपको बता दें कि इस शॉप का नाम है नखरे बाय पी.एम ज्वेलर्स जो भूतनाथ मार्केट में स्थित है।
इसके अलावा इस दुकान पर आपको हैंड बैग्स,ट्रेवलिंग बैग्स और काफी कुछ मिल जायेगा। साथ ही बैग्स की ऐसी वैराइटी आपने और कहीं नहीं देखी होगी। इनका कलेक्शन काफी यूनिक है और वो इस लिए भी है क्योंकि ये अपने इस कलेक्शन को हर हफ्ते अपडेट करते रहते हैं।
यहाँ आपको लोगों की अक्सर काफी ज़्यादा भीड़ आपको काफी ज़्यादा मिलने वाली है।