Best Masala Dosa in Lucknow: लखनऊ में बेस्ट है यह डोसा शॉप, जहां से आप चख सकते हैं डोसा की कई वैरायटी
Best Masala Dosa Restrorent in Lucknow: डोसा के लिए भी लखनऊ में कई फेमस दुकानें बनी हुई हैं, जहां जाकर लोग स्वादिष्ट डोसा का तो मजा ले ही सकते हैं;
Best Masala Dosa Restrorent in Lucknow: लखनऊ में कई दुकानें हैं जो अलग-अलग डिशेज के लिए फेमस है। इन दुकानों से आप कई अलग-अलग चीजों का स्वाद ले सकते हैं, वहीं डोसा के लिए भी लखनऊ में कई फेमस दुकानें बनी हुई हैं, जहां जाकर लोग स्वादिष्ट डोसा का तो मजा ले ही सकते हैं, इसके साथ ही इन दुकानों पर कई अन्य साउथ इंडियन डिश भी मिल जाती है।
Also Read
लखनऊ डोसा शॉप
अन्ना डोसा प्वाइंट (Anna Dosa Point)
यह लखनऊ की एक बेहद ही खास और फेमस डोसा शॉप है, जहां आप अपने परिवार तथा दोस्तो के साथ जा सकते हैं। यहां आपको स्वादिष्ट आलू और मसालों के साथ कुरकुरे डोसा मिलता है। इसके अलावा आप इस दुकान और भी कई अन्य साउथ इंडियन डिश का मजा ले सकते हैं। वहीं डोसा के साथ मिलने वाली मस्त नारियल चटपटी चटनी आपके स्वाद को और भी ज्यादा बढ़ा देगी। यह दुकान सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खोली जाती है।
Also Read
पता- 3/359, Viraj Khand Rd, Vinamra Khand, Gomti Nagar
तमिलनाडु साउथ इंडियन डोसा (Tamil Nadu South Indian Dosa)
यह मस्त मजेदार डोसा शॉप लखनऊ के नीलकंठ के पास स्थित है, जिसका नाम तमिलनाडु साउथ इंडियन डोसा है। अगर आप लखनऊ में मजेदार डोसे का स्वाद लेना चाहते हैं तो यह दुकान आपके लिए एक बेहद ही खास औऱ बेहतरीन ऑप्शन है। जहां आप साउथ इंडिया की बेहतरीन डिशेज का स्वाद चख सकते हैं। इस दुकान में 10 से 12 लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह है।
पता- 3/111, Vivek Khand, Gomti Nagar, Lucknow
करी लीफ (Curry Leaf)
लखनऊ के हज़रतगंज में स्थित इस दुकान पर आप डोसा की कई वैरायटी का स्वाद ले सकते हैं जहां से आपको मस्त स्वादिष्ट कॉफी भी मिल जाती है। इस जगह पर आपको थोड़ा बाहर निकलने की जरूरत होती है, जहां से आपको आसानी से कुछ भी मिल जाएगा। वही करी लीफ के नाम से मशहूर इस दुकान से आप बटर मसाला डोसा, फ़िल्टर काफी का स्वाद ले सकते हैं।
पता- Shop 3, East Block, Near Shree Hanuman Temple, Hazratganj, Lucknow
बृन्दावन (Brindavan)
अगर आप डोसा लवर हैं और लखनऊ में बेस्ट डोसा शॉप की तलाश कर रहे हैं, तो यह दुकान आपके लिए बेहद ही अच्छा ऑप्शन है। जहां से आपको काफी मजेदार और स्वादिष्ट डोसा का मजा लेने का मौका मिल सकता है। इस दुकान से आप अलग-अलग तरह की साउथ इंडियन डिश का मजा ले सकते हैं।
पता- 1st Floor, 1A, Sarvan Plaza Complex, Sapru Marg, Hazratganj, Lucknow