City With no Traffic Signal: ये है भारत का ऐसा शहर जहाँ चौराहों पर नहीं है कोई सिग्नल, कभी नहीं लगता यहाँ जाम
City with No Traffic Signal:भारत में एक ऐसा शहर है जहाँ न तो कोई ट्रैफिक सिग्नल है और न ही कभी यहाँ जाम लगता है आइये जानते हैं कौन सी है ये जगह।;
City with No Traffic Signal: क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा शहर भी है जहाँ कोई सिग्नल नहीं लगा है। अब आप सोचेंगे तब तो यहाँ अक्सर जाम की स्थिति रहती होगी। लेकिन आपको बता दें कि यहाँ बिलकुल भी जाम नहीं लगता। आइये जानते हैं कौन सा है ये शहर और आखिर ऐसा क्या है कि वहां न सिग्नल है और न ह कभी जाम की स्थिति रहती है।
भारत का ऐसा शहर जहाँ चौराहों पर नहीं है कोई सिग्नल
यूँ तो भारत के बड़े बड़े महानगरों में लोग अक्सर ही जाम की स्थिति से परेशान रहते हैं। आये दिन यहाँ लोगों को इसे गुज़ारना पड़ता है जिसकी वजह से वो कई बार टाइम से नहीं पहुंच पाते हैं या फिर ज़्यादा देर का मार्जन लेकर ही घर से निकलते हैं। लेकिन वहीँ एक ऐसा शहर भी है जहाँ लोगों को न तो जाम की स्थितियों का सामना करना पड़ता है और न ही वहां कोई ट्रैफिक सिग्नल ही हैं।
अगर आप दिल्ली या मुंबई जैसे शहर में रहते हैं या वहां गए हैं तो आपको अच्छे से पता होगा कि जाम की स्थिति कितनी खतरनाक होती है। घंटो-घंटो जाम में फंसे रहना काफी परेशान करता है। वहीँ अगर सुबह का ऑफिस टाइम हो या शाम का समय हो तो ये स्थिति और भी ज़्यादा रहती है। लेकिन भारत का एक ऐसा शहर भी है जहाँ ऐसी कोई परेशानी नहीं आती है।
ये शहर है राजस्थान का कोटा (Kota, Rajasthan) शहर जहाँ आपको जाम की स्थिति न के बराबर ही देखने को मिलेगी। वहीँ आपको बता दें कि कोटा शहर में ट्रैफिक सिग्नल को हटा दिया गया है। इतना ही नहीं जाम से लोगों को दो चार न होना पड़े इसके लिए शहर कई में कई अंडर पास बनाये गए हैं। जिसकी वजह से यहाँ जाम की स्थिति कम रहती है।