Delhi Famous Chicken Biryani: कभी चिकन में बिरयानी खाई है क्या, आइये लें चलें आपको दिल्ली में

Delhi Famous Chicken Biryani: बिरयानी का नया वैरायटी खाना हो तो दिल्ली आ जाइए, यहां पर आपको बिरयानी का एक अलग प्रकार खाने को मिलेगा।;

Written By :  Yachana Jaiswal
Update:2024-04-13 09:00 IST

Delhi Famous Chicken Biryani (Pic Credit-Social Media)

Delhi Famous Chicken Biryani: बिरयानी तो आपने बहुत खाई होगी, वेज और नॉनवेज दोनों ही तरह के बिरयानी लोगों के बीच काफी फेमस है। वेज बिरयानी में आपको सोयाबड़ी के साथ चाप मिलेगा, जो आपका स्वाद बढ़ाते है। वहीं नॉनवेज बिरयानी में स्वाद मटन पीस और लेग पीस के जरिए बढ़ता है। भारत में बिरयानी का विकल्प आपको बहुत सारा मिल जाएगा, जिसमें हैदराबादी बिरयानी, मुरादाबादी बिरयानी, दम बिरयानी, मुगलई बिरयानी, लखनवी बिरयानी, हांडी बिरयानी आदि काफी प्रसिद्ध है। यहां हम आपको दिल्ली के एक फेमस और अलग तरह की बिरयानी सर्व करने वाले के बारे में बताने जा रहे है।

दिल्ली मे यहां मिलती है अलग तरह की बिरयानी

दिल्ली में हांडी बिरयानी पर मिलती है, अलग तरह की बिरयानी। जिसमें आपको बिरयानी में चिकन तो मिलता ही होगा, लेकिन कभी आपने चिकन में बिरयानी के बारे में सुना है। हांडी बिरयानी पर आपको चिकन में बिरयनी सर्व करते है। इनकी ये खास बिरयानी खाने के लिए आपको दिल्ली के दिलशाद गार्डेन आना होगा। यहां पर ये दुकान लगाते है।


नाम – हांडी बिरयानी

लोकेशन – डियर पार्क, दिलशाद गार्डेन, पूर्व दिल्ली

समय – 6 बजे से 9 बजे तक 

कीमत – 200/- से अंदर 


दो घंटे में हो सब दुकान हो जाती है खाली

इस बिरयानी के दुकान पर आपको स्टीम चिकन के अंदर बिरयानी की फीलिंग खाने को मिलती है। ये सरदार दुकान एक सरदार जी द्वारा चलाई जाती है। आपको यहां पर स्टीम चिकन सप्ताह में सिर्फ 3 दिन ही खाने को मिलेंगे। क्योंकि बाकी दिन का समय इसे बनाने में लग जाता है। ये इस दुकान के मालिक खुद बताते है। और तो और हफ्ते में सिर्फ 3 दिन दुकान लगाने के बाद इनके यहां ग्राहकों की भीड़ लग जाती है। जिससे सिर्फ और सिर्फ 2 से 3 घंटे के अंदर सभी स्टीम चिकन बिक जाते है। अगर आपको भी स्टीम चिकन ट्राई करना है तो बिना कुछ सोचे आ जाइए दिल्ली, दिलशाद गार्डन के पास यहां पर बिरयानी की फीलिंग वाली ये खास चिकन जरूर खाए।

Tags:    

Similar News