Delhi Tourism Walk Festival का लें आनंद, ऐतिहासिक विरासतों की करें सैर
Delhi Tourism Walk Festival: दिल्ली बेहतरीन इतिहास को समेटे हुए हैं। यहां के ऐतिहासिक इमारत का दीदार करना चाहते हैं तो दिल्ली टूरिज्म वॉक फेस्टिवल का हिस्सा बन सकते हैं।;
Delhi Tourism Walk Festival : देश की राजधानी दिल्ली में शुरू हुआ दिल्ली टूरिज्म वॉक फेस्टिवल अभी भी चल रहा है। ऐसे में जो घूमने फिरने की शौकीन है या फिर ऐतिहासिक विरासतों को देखने का शौक रखते हैं वह 31 मार्च तक इस फेस्टिवल का हिस्सा बन सकते हैं। पर्यटन विभाग के साथ मिलकर दिल्ली सरकार द्वारा इसका आयोजन किया गया है।चलिए आज हम आपको इस इवेंट से जुड़ी पूरी जानकारी देते हैं।
मिलेगा टूरिस्ट गाइड
यह फेस्टिवल महीने भर चलने वाला है और इस दौरान दिल्ली की समृद्ध विरासत, ऐतिहासिक इमारतें और खाने-पीने को एक्सप्लोर किया जा सकता है। इसमें भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय से लाइसेंस प्राप्त गाइड भी उपलब्ध रहने वाले हैं जो आने वाले पर्यटकों को 50 अलग-अलग विरासत और ऐतिहासिक इमारत की कहानी से रूबरू करवाएंगे। दिल्ली में देश ही नहीं विदेशों से भी बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। यही वजह है कि पर्यटन विभाग विदेशी सैलानियों को दिल्ली में अच्छा समय बिताने के लिए मां की खूबसूरत विरासत को समझने के लिए इस टूरिज्म वॉक फेस्टिवल का आयोजन करता है।
यहां क्या है खास
इस वॉक फेस्टिवल की खासियत की बात करें तो इसमें आने वाले पर्यटक सूफियाना दिल्ली के क्लासिक म्यूजिक एक्सपीरियंस ले सकेंगे। इसी के साथ आर्कियोलॉजी पार्क मेहरौली देखा जा सकेगा। शाम ए तुगलकाबाद में इतिहास और सूर्यास्त के शानदार नजारे देखने को मिलेंगे। वांटेड वॉक में मालचा महल का राज और फिरोजशाह कोटला में जिन्नों की मुंह बोली कहानियों की हकीकत के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा इस फेस्टिवल में अपना सीपी, कुतुब कॉम्प्लेक्स में रोशन ए दिल्ली, ज्वेल्स का दिल्ली में मजेदार का आयोजन किया जाएगा। अगर आप खानपान के शौकीन है तो आपके लिए चाय के पुराने दिल्ली के नाम से कार्यक्रम भी रखा गया है। इसके अलावा पार्टीशन डायरीज में पुराने किलों का दीदार करवाया जाएगा।
कैसे करें बुकिंग
इस फेस्टिवल में अगर आप जाना चाहते हैं तो इसके लिए बुकिंग करवा सकते हैं। यह स्पेशल ऑफर चल रहा है जिसमें प्रति व्यक्ति की बुकिंग ₹500 है। इसके लिए दिल्ली पर्यटन विभाग की वेबसाइट delhitourism.gov.in पर जाना होगा। आप चाहे तो दिल्ली पर्यटन कार्यालय पर भी संपर्क कर सकते हैं।