Dhanteras 2024: धनतेरस पर वाराणसी की इन दुकानों से खरीदें बर्तन, बेस्ट क्वालिटी और ढेरों ऑफर्स
Dhanteras 2024: आज धातेरस के मौके पर खरीदें वाराणसी की इन बर्तन की दुकानों से अलग अलग वैराइटी के बर्तन।
Dhanteras 2024: धनतेरस पर अगर आपने भी अभी तक ये नहीं सोचा है कि क्या लिया जाये और आप अपने किचन के लिए कोई बढ़िया चीज़ लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट ज़्यादा नहीं है तो आप आज वाराणसी की इन प्रसिद्ध और बेहतरीन शॉप्स से खरीदारी कर सकते हैं। आइये एक नज़र डालते हैं वाराणसी की इन बेस्ट बर्तन की दुकान पर।
वाराणसी की टॉप बर्तन की दुकान (Top 5 Utensil Shops in Varanasi)
इस दिवाली आ भी अपने घर खुशियों की बारिश करना चाहते हैं तो आप इस धनतेरस कोई बर्तन, सोना या चांदी का गहना या फिर सिक्का और वाहन में से कुछ भी खरीद सकते हैं। आइये एक नज़र डालते हैं वाराणसी की टॉप बर्तन की दुकानों पर।
बनारस बर्तन (Banaras Bartan)
वाराणसी में स्थित ये दुकान आपके लिए धनतेरस पर कई तरह के ऑफर्स लेकर आई है। ऐसे में आप भी यहाँ से खरीदारी कर सकते हैं और इन सभी ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। इनका पता 430, लहरतारा बौलिया स्ट्रीट, लहरतारा बौलिया, बजरडीहा, महेशपुर, वाराणसी है।
गिरिधर दास एंड संस किचनवेअर (Giridhar Das and Sons Kitchenware)
सिगरा, वाराणसी में स्थित ये दुकान सुबह 11 बजे खुल जाती है और रात करीब 8 बजे तक खुली रहती है लेकिन धनतेरस के दिन ये दुकानें रात भर खुली रहेंगी। वहीँ इस दुकान का पूरा पता है- डब्ल्यू.एच, स्मिथ स्कूल रोड, भारत पेट्रोल पंप के पास, सिगरा चौराहा, सिगरा, वाराणसी।
श्री बर्तन वाले (Shree Bartan Vale)
यहाँ आपको बर्तनों की कई वैराइटी मिलेगी साथ ही यहाँ आपको बेहतरीन क्वालिटी भी मिलेगी यहां का पता सतगुरु रविदास गेट के पास, आनंदबाग, लंका, वाराणसी है। ये दुकान सुबह 10 बजे खुल जाती है और रात 9 बजे तक खुली रहती है। वहीँ ये भी धनतेरस पर देर रात तक खुली रहेगी।
स्टेनलेस स्टील पैलेस (Stainless Steel Palace)
वाराणसी में स्थित ये शॉप आपको उम्दा क्वालिटी और वैराइटी उपलब्ध कराती है और साथ ही धनतेरस पर यहाँ कई तरह के ऑफर्स चल रहे हैं। यहाँ का पता है रथयात्रा - महमूरगंज रोड, कोटक महिंद्रा बैंक के सामने, महमूरगंज, वाराणसी।