Dubai Tour In Cheap Package: दुबई घुमाने ले जा रहा है IRCTC, काफी कम पैसों में कर सकेंगे विदेश की यात्रा
IRCTC Dubai Tour Package: विदेश जाने की चाह तो हर किसी के मन में होती है। लेकिन पैसों की वजह से कई बार लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता।;
Dubai Tour In Cheap Package: विदेश घुमने का सपना लगभग हर भारतीय के मन होता है, फिर चाहे वो मीडिल क्लास व्यक्ति हो या कोई अपर क्लास। विदेश जाने की चाह तो हर किसी के मन में होती है। लेकिन पैसों की वजह से कई बार लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता। जिस वजह से यह सपना केवल ख्याली पुलाव बन जाता है। लेकिन अब लोगों की यह सपना पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे की ओर से एक कदम बढ़ाया गया है, जिसके मदद से अब विदेश घूमने का आपका सपना सिर्फ सपना नहीं रहेगा। दरअसर भारतीय रेलवे आपके लिए एक बढ़िया टूर पैकेज लेकर आया है।इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की ओर से बेहद ही कम पैसो में दुबई घूमने के लिए जा सकते हैं। इस पैकेज में आपको फ्लाइट सहित घूमने, खाने और रहने की हर सुविधा दी जा रही है। जिसमें आपको 5 दिन और 4 रात तक घुमने का अवसर मिलता है, टूर पैकेज के मुताबिक आप 11 मार्च से 15 मार्च तक दुबई का मजा ले सकते हैं।
पैकेज में बहुत कुछ है खास
क्या होगा किराया
रेलवे द्वारा जारी किया गया यह पैकेज 2 या 3 लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। जिसके लिए आपको 85100 रुपये तक का रह सकता है। वहीं एक व्यक्ति को इस ट्रिप के लिए 101800 रुपये तक देना पड़ सकता है। इसके अलावा यदि आप अपने बच्चे के साथ इस ट्रिप का आंनद ले सकते हैं। जिसके लिए बेड सहित आपको 84,400 तक का किराया देना पड़ सकता है वहीं बिना बेड के लिए आपको इसके लिए 73,300 रुपये देने होंगे।
पैकेज में यह सुविधाएं हैं शामिल –
टूर में मैनेजर से जुड़ी सेवाएं।
खाने-पीने की पूरी व्यवस्था।
खाने का मेन्यू पहले से ही निर्धारित।
व्यक्तिगल खर्चे जिनमें कपड़े धोने का खर्च, शराब, निर्धारित मेन्यू से अलग खाना और ड्रिंक शामिल है।
एयरपोर्ट टैक्स या फ्यूल सरचार्ज में किसी भी तरह की बढ़ोतरी।
इस तरह कर सकते हैं अपने टूर की बुकिंग
वैलिड पासपोर्ट की जेपीईजी फॉर्मेट में कलर स्कैन कॉपी देनी होगी। ध्यान रहे कि पासपोर्ट एंट्री तारीख से 6 महीने तक वैलिड हो
बुकिंग करने के लिए पैन कार्ड की फोटो कॉपी और जेपीईजी फॉर्मेट में स्कैन कॉपी।
आवेदक जेपीईजी फॉर्मेट में कलर स्कैन कॉपी वाली फोटो की जरूरत होगी। यह फोटो 3 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।
आवेदन करते वक्त दी जाने वाली फोटो का बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए, जिसमें 80% अपका चेहरा नजर आना चाहिए।
अब विदेश घुमने का सपना आपके लिए सिर्फ सपना ही नहीं रहेगा। बल्कि आप बेहद ही कम खर्च करके विदेश यात्रा का मजा ले सकते हैं। जिसमें आपको हर तरह की सुविधा दी जा रही है, इस पैकेज में आप न सिर्फ घुमने का मजा ले सकते हैं, बल्कि अपने परिवार के साथ भी काफी अच्छा समय बिता सकते हैं। ऐसे में IRCTC द्वारा लाया गया यह ऑफर काफी फायदेमंद और सुविधाजन साबित हो सकता है।