Duniya Ka Azab Gajab Gaon: ऐसा गांव जहां की धरती पर नहीं पड़ती बारिश की एक भी बूंद

Duniya Ka Rahasyamayi Gaon: आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी धरती पर बारिश की एक बूँद भी नहीं पड़ी है।;

Report :  Jyotsna Singh
Update:2025-01-26 14:29 IST

Duniya Ka Azab Gajab Gaon Nahi Hoti Kabhi Barish (Image Credit-Social Media)

Duniya Ka Azab Gajab Gaon: सफेद उड़ते बादलों को छू कर उन्हें महसूस करना अभी तक आपके लिए महज एक ख्वाब की तरह ही होगा। लेकिन इस धरती पर एक ऐसी जगह भी है, जहां आप अपने इस ख्वाब को हकीकत में बदल सकते हैं। इस जगह की एक खूबी ये भी है कि यहां की धरती पर कभी बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरती साथ ही हर दिन आप बादलों को अपने बिल्कुल आस पास ही महसूस कर सकते हैं। हालांकि दुनिया में ऐसे कई देश हैं, जहां भिन्न पर्यावरणीय प्रभावों के कारण बारिश लगभग ना के बराबर होती है, वहीं कहीं महीनों तक बारिश ही होती रहती है। हर जगह की अपनी अलग जलवायु परिस्थिति के कारण वहां का मौसम भी भिन्न होता है।

हालांकि बिना बारिश के जीवन संभव कैसे रह सकता है। बिन बारिश के ना तो हरियाली संभव है, ना ही पेट भरने के लिए अन्न की पैदावार। बिना बारिश के जीवन शायद हम कभी सोच भी नहीं सकते। सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन ये बिल्कुल सच है। हालांकि, ये कोई रेगिस्तान में बसी हुई जगह नहीं है, बल्कि ये जगह पहाड़ी पर स्थित है। बिना बारिश के लोग कैसे जीवन जी रहें हैं आइए जानते हैं -

दुनिया का ऐसा गांव जहां कभी नहीं होती बारिश

बात करें उस दुनिया में मौजूद एक ऐसे गांव की जहां कभी बारिश होती ही नहीं है तो उस गांव का नाम है अल-हुतैब। ये गांव यमन की राजधानी सना के पश्चिमी दिशा में मौजूद है। कई रिपोर्टस के अनुसार अब तक यह जानकारी निकल कर सामने आई है कि, जिसमें बारिश न होने के पीछे कई वजहें बताई गई हैं। असल में यमन के अल-हुतैब गांव में बारिश न होने की वजह यह है कि यह गांव बादलों से ऊपर बसा है। यह गांव धरती से 3,200 मीटर की ऊंचाई पर है, जबकि बादल 2,000 मीटर की ऊंचाई पर बनते हैं। यही वजह है कि बारिश के बादल इस गांव से नीचे बनते हैं और वहीं बरसते हैं।

Yemen's Al-Hutaib Village Where it Never Rains (Image Credit-Social Media)


इस गांव की खास बात यह है कि यहां का मौसम भी अजीबोगरीब है। रात और सुबह में जहां इस जगह पर कड़ाके की ठंडी पड़ती है, तो दिन में भयानक गर्मी का आलम होता है। सुबह यहां लोग बड़ी मुश्किल से रजाई निकल पाते हैं, वहीं सूरज निकलते ही गर्मी के कारण हाल-बेहाल हो जाता है। चाहे ठंड हो या गर्मी गाव के लोग सूरज की वजह परेशान रहते हैं। दरअसल, सूरज चाहे किसी भी मौसम में निकले, लेकिन इसके उगने के बाद यहां रहने वाले लोगों के हाल बेहाल हो जाता है। क्योंकि यह जमीन की सतह से 3200 किमी ऊपर है, इसलिए गांव पर सूरज की रोशनी काफी तेज पड़ती है। अत्यधिक गर्मी के कारण दिन भर ठंडे पानी की प्यास बनी रहती है। हालांकि, दिन में भीषण गर्मी और रात में ठंड होने के बावजूद ये गांव एक पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है। दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों से लोग यहां घूमने के लिए आते हैं। चूकि यह गांव पहाड़ी पर बसा है, ऐसे में यहां से नीचे बसी जगहों को देखना भी अद्भुत अनुभव है।

बारिश न होने के पीछे बादल ही हैं मुख्य वजह

बारिश ना होने का मुख्य कारण खुद यहां के बादल हीं हैं। जबकि बादलों की वजह से ही बारिश होती है। यहां सेबस बादलों को देख सकते हैं लेकिन उनके होने का लाभ नहीं उठा सकते।

Yemen's Al-Hutaib Village Where it Never Rains (Image Credit-Social Media)

दरअसल, गांव बादलों से भी ऊपर स्थित है, बादल नीचे रहने की वजह से बारिश नीचे के क्षेत्रों तक जाती है, लेकिन ये गांव बारशि से वंचित रह जाता है। बारिश की बूंदे धरती पर तो गिरती है लेकिन इस गांव को छोड़कर। ये बात और है कि यहां लोगों को कभी बारिश से बचने के लिए किसी तरह के उपाय की जरूरत नहीं पड़ती।

पर्यटकों के बीच बेहद खास है ये गांव

Yemen's Al-Hutaib Village Where it Never Rains (Image Credit-Social Media)

दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों से लोग इस गांव में सिर्फ़ इसलिए आते हैं। ताकि वो नीचे बने बादलों और बारिश को देख सकें। यही वजह है कि बारिश नहीं होने के बाद भी ये गांव पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी ऊंचाई से जो शानदार नजारा आपको देखने को मिलेगा, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। साथ ही, बादल भी बिल्कुल अपने हाथों के सामने नजर आते हैं। आपको ऐसा लगेगा जैसा आप इसे छू सकते हैं। इस गांव के रहने वाले लोग बारिश का लुत्फ उठाने के लिए गांव से थोड़ा नीचे स्थित दूसरे गांवों में चले जाते हैं। पैदावार से जुड़ी खाने पीने की चीजों के लिए भी ये लोग दूसरे गांवों पर ही निर्भर रहते हैं।

Tags:    

Similar News