Famous Place in Lakhimpur: जंगली जानवरों को इतनी पास से देख पायेंगें आप, जानिए लखीमपुर के इस टूरिस्ट प्लेस के बारे में

Famous Place in Lakhimpur: लखीमपुर खीरी में आपको एक ऐसी जगह मिलेगी जहाँ आप वन्य जीवों को बेहद करीब से देख पायेंगें आइये इसके बारे में और विस्तार से जानते हैं।

Update:2024-11-08 22:58 IST

Famous Place in Lakhimpur (Image Credit-Social Media)

Famous Place in Lakhimpur: उत्तर प्रदेश के जिले लखीमपुर खीरी में पर्यटक अब महेशपुर रेंज में सैर का आनंद उठा पायेंगें। यहाँ सैलानी जंगल के अंदर मोहम्मदी-शाहजहांपुर स्टेट हाईवे से एंट्री गेट में प्रवेश करेंगें साथ ही आपको बता दें कि इस पर्यटक यहाँ एंट्री करके सुंदरपुर के प्रवेश द्वार तक सैर का भी आनंद उठा पायेंगें। यहाँ एंट्री से लेकर एग्जिट तक की दूरी लगभग 26 किलोमीटर है। वहीँ इस दूरी को तय करते हुए आप कई सारे जंगली जानवरों को देख पायेंगें। जिसमे तेंदुआ,बाघ,चीतल, पाढ़ा, नीलगाय समेत कई अन्य वन्यजीव भी शामिल हैं।

जंगली जानवरों को इतनी पास से देख पायेंगें आप

लखीमपुर खीरी में अब पर्यटक जंगल सफारी का मज़ा ले पायेंगें। ऐसे में वो जंगली जानवरों और बेहद करीब से देख पायेंगें। वहीँ सैलानियों के लिए यहाँ कई तरह की सुविधाएं भी मौजूद हैं जिसमे उनके रहने और आराम करने की भी व्यवस्था की गयी है। आपको बता दें कि ये सुविधा उन्हें मध्य में स्थित चैतीपुर में बने थारूहट में मिलेगी। वहीँ आपको जंगल की सैर करने के लिए दो जिप्सी भी दी जाएगी। वहीँ पर्यटकों को हर तरह की सुविधा और जानकारी देने के लिए गाइड भी उपलब्ध होंगें। इसके साथ ही खाने पीने की व्यवस्था महेशपुर रेंज मुख्यालय में स्थित कैंटीन में होगी।

वन्य जीवों को देखने के बाद आप सेमरई वेटलैंड पहुंचेंगे जहाँ आपको तरह-तरह की चिड़ियाँ देखने को मिलेंगीं। जो महेशपुर से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर है। वहीँ आप जंगलों की सैर के दौरान खुद को प्रकृति के बेहद समीप पा कर आनंदित भी होंगे। यहाँ आप वन्य जीवों के जीवन को करीब से देखने के साथ-साथ झरने और कठिना नदी की वादियां भी खूब एन्जॉय करेंगें। वहीँ यहाँ के वेटलैंड की दलदली मिट्टी की वजह से सर्दी के दिनों में विदेशी परिंदे यहां प्रवास पर आते हैं।

Tags:    

Similar News