Gorakhpur Railway Station: स्टेशन के पास खाने के ये है ऑप्शन, जहां मिलेगा प्योर वेज फूड
Gorakhpur Railway Station Near Famous Food: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा खाने के जगह की लिस्ट लेकर आए है।
Gorakhpur Railway Station Near Famous Food: एक जगह से दूसरे जगह ट्रैवल करने के टाइम सबसे बड़ी परेशानी खाने की होती है। क्योंकि ट्रेवल के दौरान हैं अपने हेल्थ का भी ध्यान देना पड़ता है। लेकिन हमारी जुबान टेस्ट ढूंढती है। तो ऐसा खाना खाने की इच्छा होती है, जो हेल्थी तो हो और साथ ही टेस्टी भी। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा खाने के जगह की लिस्ट लेकर आए है। ये सभी जगह गोरखपुर रेलवे स्टेशन के आस पास में है। जहां आपको शुद्धता के साथ क्वालिटी भी ए 1 मिलेगी।
सागर रत्न
सागर रत्न, छात्र संघ चौराहे के पास, कैंट रोड, बिलंदपुर, गोरखपुर में है। जहां आप औसत 200 से 400 रुपए में पेट भरकर खा सकते है। सागर रत्न उत्तर प्रदेश में बहुत ही फेमस फ्रेंचाइजी है। जो अपने गुणवत्ता पूर्ण और शुद्ध शाकाहारी भोजन परोशने के लिए जाना जाता है। यहां आपको उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय, चाइनीज खाने के ऑप्शन मिलेंगे।
10 पार्क स्ट्रीट रेस्तरां और बैंक्वेट हॉल
10 पार्क स्ट्रीट रेस्तरां शुद्ध शाकाहारी जगह है। यह जगह खाने के एरिया के साथ ही बड़ा बैंक्वेट हॉल भी है। यहां आपको खाने के बहुत सारे विकल्प मिलेंगे। यह रेस्टोरेंट बीकेडी चौराहा, अक्षैबर सिंह मार्ग, डोमिनोज पिज्जा के नीचे, सिविल लाइंस, गोरखपुर में स्थित है। यह रेस्टोरेंट बहु-व्यंजन वाले भोजनालय में जीवंत दीवार कला के साथ आकर्षक, विस्तृत आंतरिक साज-सज्जा के साथ अच्छा अनुभव देता है।
स्वैग फ़ैक्टरी
स्वैग फैक्टरी रेस्टोरेंट में आप सब कुछ पा सकते है। जो आप खाना चाहते हैं। यहां आपके लिए बाहर बैठने की व्यवस्था भी है। यहां आपको शाकाहारी व्यंजन परोसे जाते हैं। यह रेस्टोरेंट हरिओम नगर तिराहा, गुडइयर ऑटोकेयर के बगल में, गोरखपुर मैं है। यहां आप औसतन 300 से 500 रुपए में भरपेट स्वादिष्ट खाना खा सकते है।
मारवाड़ी पवित्र भोजनालय
मारवाड़ी पवित्र भोजनालय रेलवे स्टेशन रोड, कौवा बाग कॉलोनी, गोरखपुर में स्थित है। यहां आपको खाने में औसतन 200 से 400 रुपए खर्च करके खा सकते है। यहां आपको फुल प्लेट खाना मिलता है। जिसमे दल चावल दो तरह की सब्जी रोटी सलाद आचार और एक मीठा मिलता हैं।
क्रेजी बाइट
क्रेजी बाइट रेस्टोरेंट सुबह के 11 बजे से रात्रि 11 बजे ता खुला होता है। यह मालवीय कैम्पस,गोरखपुर-देवरिया रोड,श्रवण नगर,सिंघरिया,आवास विकास कॉलोनी,कुंराघाट,गोरखपुर में है। इस रेस्टोरेंट की खाने की क्वालिटी बहुत ही लजीज है। आप औसतन 400 से 600 रुपए खर्च करके लजीज खाने का मजा ले सकते है।
न्यू राज रेस्टोरेंट
यह एक छोटा सा भोजनालय की प्रकार का रेस्टोरेंट हैं। यह जगह रेलवे स्टेशन, चेतन तिराहा, दो पहिया वाहन पार्किंग के पास, कौवा बाग कॉलोनी, गोरखपुर में है। यहां आप केवल नगद राशि में ही भुगतान कर सकते है। यहां आपको खाने के टेस्ट में घर वाला स्वाद मिलेगा।
डिनर पॉइंट
डिनर प्वाइंट रेलवे, स्टेशन रोड, रेलवे भारती बोर्ड, सिंचाई कॉलोनी, कौवा बाग कॉलोनी, गोरखपुर में है। यहां आपको वास्तविक कीमत के साथ अच्छा भोजन खाने को मिलेगा। आपको खाना पकने तक का इंतजार करना होगा। वे तुरंत पका हुआz गर्म - गर्मभोजन परोसते हैं। जो की इनकी खासियत है।
टेस्टी ज़ायका रेस्तरां
यहां आपको वह सब कुछ मिलेगा, जो आप खाने की इच्छा करते हैं। लेकिन बा शर्त वह शाकाहारी डिश हो। यहां सिर्फ प्योर वेज व्यंजन परोस जाता है। यह रेस्तरां एमजी 4, रेलवे स्टेशन, बिलंदपुर, गोरखपुर में है।यहां आपको औसतन 400 से 600 रुपए खर्च करने पड़ सकते है।
क्वालिटी जलपानगृह
यहां आप रिजर्वेशन नहीं कर सकते। सीधा रेस्टोरेंट में पहुंचकर ही शाकाहारी व्यंजन का लुत्फ उठा सकते है। इस रेस्तरां का पता गोलघर, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश है। यहां भी आपको 400 से 600 में अच्छा खाना वो भी वैरायटी के साथ मिल सकता है।
ताऊ का रेस्तरां
इस रेस्टोरेंट में आपको भोजन और माहौल दोनो ही अद्भुत मिलेगा। यहां पर कर्मचारियों का व्यवहार उनके कस्टमर के प्रति अच्छा है। रहने और खाने के लिए गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास सबसे अच्छी जगह है। मालिक स्वयं हमारे लिए अपने पैरों पर खड़ा होकर वेलकम करने के साथ सर्व करता है।यह रेस्टोरेंट रेलवे-बस, स्टेशन रोड, महाराणा प्रताप प्रतिमा के पास, आर्य नगर, बिलंदपुर, गोरखपुर में है। 400-600 रुपए खाने के लिए पर्याप्त है।
द गोरखपुर फ़ैमिली रेस्टोरेंट
यहां आप पहले से अपनी सीट ऑनलाइन नंबर लेकर पहले कॉल करके बुक भी कर सकते है। यहां आनंददायक भोजन परोसा जाता है। आपको यहां अलग से निजी भोजन कक्ष भी मिल सकता है। यह रेस्टोरेंट नंबर 2, रेलवे स्टेशन रोड के सामने, कौवा बाग कॉलोनी, गोरखपुर में है। औसतन 600 से 800 रुपए में आप यहां भरपेट खा सकते है।