हिमाचल घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो ऐसे बचा सकते हैं पैसे, जरूर पढ़े ये खबर
गर्मियों का मौसम आने लगा है। वीकेंड पर मौज-मस्ती करने के लिए हिमाचल जाने का मन बनाते हैं।
अगर घूमने का शौक रखते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है। वैसे हम घूमने के लिए अपनी मनपसंद जगह तो चुन लेते हैं, लेकिन खर्चों का हिसाब देखते-देखते अच्छे मूड की बैंड बन जाती है। टिकट तो पहले ही बुक हो जाती है, खाने-पीने और घूमने का छोड़कर जो सबसे ज्यादा भारी खर्च पड़ता है वो है रहने का। अनजान जगह पर रहने के लिए होटल और रिजॉर्ट का खर्चा जेब पर बहुत भारी पड़ता है। एक तरफ लग्जरी भी रहना पसंद भी आता हैं, वहीं उसमें पैसे बचाना भी जरूरी होता हैं। ऐसे में चलिए हम आपको हिमाचल के उन सस्ते होटलों के बारे में बताते हैं, जहां पर आपके पैसे तो बचेंगे ही, साथ ही घूमने में भी मजा आएगी।
गर्मियों का मौसम आने लगा है। वीकेंड पर मौज-मस्ती करने के लिए हिमाचल जाने का मन बनाते हैं। ऐसे में हिमाचल में ऐसे होटल्स है जहां रहकर आपको मजा तो आएगा ही, साथ ही जेब पर ज्यादा भारी खर्च नहीं पड़ेगा।
रोममेट हॉस्टल, मनाली
Roamate Hostel, Manali
मनाली में रुकने के लिए रोममेट एक मॉडर्न विंटेज तौर-तरीके का हॉस्टल है। ये पुरानी मनाली में स्थित है। इस हॉस्टल में रूकने पर आपको हर तरह की सुविधाएं देखने को मिल जाएंगी। इस हॉस्टल से घाटियों का खूबसूरत नजारा देखकर मन भी प्रफुल्लित हो जाता है। इसके पास में सेब के बाग भी आने वाले पर्यटकों के मन को काफी भाते हैं।
बंकर बिर
The Bunker Bir
पहाड़ियों पर स्थित ये हॉस्टल शोर-गुल से बहुत दूर है। अपनी व्यस्त जिंदगी से कुछ समय शांति से बिताने के लिए ये शहर काफी अच्छा है। इस होटल के कुछ कमरों से अटैच बालकनी भी दी गई हैं। जिनसे आप चाहे जब भी खूबसूरत पहाड़ों का लुफ्त उठा सकते हैं।
छात्रावास ट्राइएंगल फोल्क्स, धर्मशाला
Hostel Triangle Folks, Dharamshala
हिमाचल में धर्मशाला के आसपास घूमने की कई सारी जगहें हैं। यहां पर आपको अपनी जरूरत की हर चीज आसानी से देखने को मिल जाएगी। यहां पर आपको मिट्टी के घर और ऊंची-ऊंची पहाड़ियां देखने को मिलती है। जोकि वाकई में बहुत खूबसूरत लगते हैं। वॉटरफॉल का मजा लेने के लिए ये जगह बिल्कुल परफेक्ट है। मार्केट होने की वजह से यहां पर काफी भीड़भाड़ वाली जगह है।
वूपर्स हॉस्टल, कसोल
Whoopers Hostel, Kasol
हिमाचल पर इन दिनों कसोल में पर्यटकों की आवा-जाही काफी ज्यादा बढ़ गई है। वजह है यहां की खूबसूरती और शांतप्रिय माहौल। यहां के वूपर्स हॉस्टल फ्री प्राइवेट पार्किंग और वाईफाई की सुविधा दी जाती है। लोगों के खाने का इंतजाम भी इस हॉस्टल में है।