Floating Hotels of India: टिमटिमाती रौशनी के बीच संगीत और दोस्तों के साथ, जिंदगी में नए रंग भर देता है इन फ्लोटिंग हट्स में ठहरने का अनुभव
Bharat Mein Tairne Wala Hotels: आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे होटल्स और स्थानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो फ्लोटिंग होटल्स हैं साथ ही यहाँ ठहरने का आपको अलग ही अनुभव मिलेगा।;
Report : Jyotsna Singh
Update:2025-01-26 13:03 IST
Bharat Mein Tairne Wala Hotels: अगर आप वीकेंड पर अपने साथी के साथ कहीं सुकून की जगह जाना चाहते हैं और बस एक या दो दिन वहां शांति से गुजराना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए ही है। असल में घूमने का असल मज़ा तब आता है जब हम और आप नई-नई जगह और नई चीजों को देखने का लुत्फ उठाते हैं। जब भी ट्रिप के लिए निलकते हैं तो यह ज़रूर सोचते हैं कि हमें ऐसी जगह रुकना चाहिए जहां बिताया समय यादगार बन जाए। ऐसे में अगर आप यात्रा के दौरान ऐसी जगह रुकना चाहते हैं जहां कुछ अनोखा हो। तो आपके लिए इस ट्रिप में पानी के ऊपर तैरने वाले होटल मनमुताबिक विकल्प साबित होते हैं। जहां के मनोरम माहौल के बीच शानदार क्षण गुजार सकते हैं। आइए जानते हैं फ्लोटिंग होटल्स से जुड़े डिटेल्स के बारे में।