IRCTC Tour Packages: इंदौर वाले इन IRCTC टूर पैकेज से करें लेह और दार्जिलिंग की सैर, यहां जानें डिटेल्स
IRCTC Tour Packages: आईआरसीटीसी द्वारा अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर कोई ना कोई टूर पैकेज निकाला जाता रहता है।
IRCTC Tour Packages : गर्मियों का मौसम लगते ही सभी घूमने करने का प्लान बनाने लगते हैं। गर्मियों के मौसम में छुट्टी ना मिले तो फिर वीकेंड पर भी कई लोग अपने परिवार या फिर पार्टनर के साथ घूमने निकल जाते हैं। इस वीकेंड अगर आप भी कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो भारतीय रेलवे आपके लिए एक शानदार पैकेज लेकर आया है जिसके जरिए आप एक साथ कई जगह पर घूम सकेंगे। इस पैकेज में आप पहाड़ मंदिर ऐतिहासिक स्थल पर आराम से एक्सप्लोर कर सकेंगे। आपके आने-जाने की टिकट होटल की सुविधा और खाने-पीने का पूरा ध्यान आईआरसीटीसी की ओर से रखा जाएगा। चलिए आज हम आपको इंदौर में रहने वाले लोगों के लिए शानदार पैकेज बताते हैं। आपको केवल अपना पैकेज बुक करना होगा और इसके बाद सारे सुविधा रेलवे की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी। चलिए आपको इन टूर पैकेज की जानकारी देते हैं।
इंदौर ओंकारेश्वर उज्जैन पैकेज
इस पैकेज के जरिए महेश्वर मांडू ओमकारेश्वर और उज्जैन घूमने का मौका मिलने वाला है। दो रात तीन दिनों के इस पैकेज में हर बुधवार गुरुवार को आप बुकिंग करवा कर घूम सकते हैं। अगर दो लोग एक साथ यात्रा करते हैं तो एक व्यक्ति का किराया 10190 लगेगा। अगर आपके साथ बच्चा है तो उसके लिए 6290 अलग से लगेंगे। पैकेज में होटल, कैब और खाने पीने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
इंदौर लेह पैकेज
अगर आप ले की हसीन वादियों में घूमना चाहते हैं तो 28 जून को अपना टिकट बुक करवा सकते हैं। यह पैकेट 6 रात और 7 दोनों का है जिसमें फ्लाइट के जरिए ट्रैवल करने का मौका मिलेगा। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर हर व्यक्ति को 61 हजार 650 रुपए किराया देना होगा। बच्चों के लिए 54600 किराया लगेगा।
इंदौर से दार्जिलिंग
अगर आप दार्जिलिंग जाना चाहते हैं और यहां के चाय के बागान देखना चाहते हैं तो इस पैकेज में आप छह रात 7 दिनों में दार्जिलिंग, गंगटोक और पेलिंग घूम सकेंगे। 11 जून से यह पैकेज शुरू हो रहा है जिसमें दो लोगों की यात्रा करने पर एक व्यक्ति का किराया 72000 लगेगा। अगर आपके साथ कोई बच्चा है तो 56400 उसके लिए अलग से लगेंगे। इसमें फ्लाइट के आने जाने की टिकट से लेकर घूमते रहने और खाने की सारी सुविधा मिलेगी।