Jodhpur To Haridwar Train: जोधपुर से हरिद्वार की करना चाहते हैं यात्रा, रेलवे ने चलाई समर स्पेशल ट्रेन
Jodhpur To Haridwar Special Train: अगर आप जोधपुर में रहते हैं या राजस्थान भी किसी अन्य शहर में रहते हैं और हरिद्वार जाना चाहते हैं। तो आज हम आपको रेलवे द्वारा चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेन के बारे में बताते हैं।
Jodhpur To Haridwar Special Train: रेलवे द्वारा अपने यात्रियों के लिए लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। हरिद्वार एक ऐसी जगह है जहां पर अध्यात्म का आनंद लेने के लिए हर कोई जाना चाहता है। अगर आप जोधपुर में रहते हैं और हरिद्वार जाना चाहते हैं तो रेलवे द्वारा एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जिससे यात्रा की जा सकती है। यह ट्रेन राजस्थान के कई शहरों से गुजरने वाली है इसलिए वहां की यात्रियों को फायदा होने वाला है। छुट्टियों के समय अधिकतर यात्री हरिद्वार की यात्रा करने का प्लान बनाते हैं। हालांकि वीरवार के चलते और कन्फर्म टिकट न मिल पाने की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रेलवे द्वारा चूरू से सुजानगढ़ होते हुए जोधपुर से हरिद्वार तक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
जोधपुर-हरिद्वार समर स्पेशल ट्रेन (Jodhpur-Haridwar Summer Special Train)
जोधपुर-हरिद्वार समर स्पेशल ट्रेन 20 और 27 जून को जोधपुर एवं 21 एवं 28 जून को हरिद्वार से चलेगी। साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलने से लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर के यात्रियों को सीधे हरिद्वार जाने के लिए ट्रेन मिल सकेगी।
ट्रेन का समय (Jodhpur To Haridwar Special Train Time)
ट्रेन संख्या 04821 भगत की कोठी (जोधपुर)- हरिद्वार साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 20 जून को सुबह 8.30 बजे भगत की कोठी से रवाना होगी। ये 8.55 बजे जोधपुर, 12.50 बजे लाडनूं, 13.03 बजे सुजानगढ़, 14.30 बजे रतनगढ़, 15.30 बजे चूरू, 16.20 बजे सादुलपुर से हिसार, पटियाला, सहानपुर, रूड़की होते शुक्रवार तड़के 3.40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
ऐसे निकले वापस
ट्रेन संख्या 04822 वापसी में हरिद्वार से 21जून को सुबह 5 बजे रवाना होकर 16.10 बजे सादुलपुर, 17.00 बजे चूरू, 18.25 बजे रतनगढ़, 19.00 सुजानगढ़, 19.13 बजे लाडनूं होते हुए रात 23.55 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी।