Lucknow Best Shoes Shop: लखनऊ में यहाँ मिलेंगे ब्रांडेड शूज़ वो भी बेहद कम दामों में, जानिए कहाँ है ये शॉप

Lucknow Mein Sabse Saste Shoes: लखनऊ में आपको एक ऐसी शॉप मिलेगी जहाँ आपको ब्रांडेड और प्रीमियम क्वालिटी के शूज़ बेहद कम दामों में मिल जायेंगें।

Written By :  Shweta Srivastava
Update:2024-12-17 10:36 IST

Lucknow Mein Sabse Saste Shoes (Image Credit-Social Media)

Lucknow Best Shoe Shop: अगर आप भी अपने लिए शूज की शॉपिंग करना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम है तो आज हम आपको लखनऊ में स्थित एक ऐसी शॉप के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको प्रीमियम शूज मिल जाएंगे वो भी बेहद कम दामों में। आइये जानते हैं स्थित है ये शॉप और किस-किस वैरायटी के शूज यहां अवेलेबल है।

लखनऊ में यहाँ से लें सबसे सस्ते शूज़

ये शॉप आलमबाग लखनऊ में स्थित है जहां आपको ट्रेडिंग कलेक्शन मिल जाएगा साथ ही साथ यहां पर आपको मेंस और वूमेन दोनों के लिए शूज की ढेरों वैरायटी मिल जाएगी। इतना ही नहीं यहां पर जैकेट और विंड शीटर का भी विशाल कलेक्शन मौजूद है।

आपको बता दे यह शॉप आलमबाग के रामनगर में स्थित है और इस शॉप का नाम है कैलकिटो। जहाँ आपको एक से बढ़कर एक शानदार क्वालिटी के शूज़ मिल जायेंगें। ये कैलकिटो ब्रांड के प्रीमियम शूज़ हैं जिनकी शुरूआती कीमत आपको यहाँ 850 रूपए से मिल जाएंगी।

दाम के साथ-साथ उनकी क्वालिटी भी काफी अच्छी है जहां आप एक शूज लेने के बजाय कई शूज ले लेंगे। आपको बता दे यह शॉप आलमबाग के रामनगर पर स्थित है जो कि पूरन नगर के काफी नजदीक है और सराफा पुलिस चौकी के पास स्थित है।

इनके शूज काफी कंफर्टेबल और उम्दा क्वालिटी के हैं साथ ही साथ आपको यहां पर ढेरों वैरायटी भी मिल जाएगी। जिसमें से आप अपने लिए कोई भी शूज पसंद कर सकते हैं। यहां पर अभी फिलहाल 50% तक की छूट भी चल रही है तो इस ऑफर का लाभ उठाइए और पहुंच जाइए इस स्टोर में जो रामनगर आलमबाग लखनऊ में स्थित है। जहां मिल जाएंगे आपको बेहद अच्छी क्वालिटी के शूज और वो भी बेहद कम दाम में। 

Tags:    

Similar News