Lucknow Couple Honeymoon Plan: लखनऊ से जम्मू, शिमला मनाली का टूर पैकेज
Lucknow Couple Honeymoon Packages: इंडियन रेलवे कपल्स के लिए खास ऑफर लेकर आया है इस पैकेज के जरिए आप अपना हनीमून प्लांट ट्रिप कर सकते हैं;
Lucknow Couple Honeymoon Packages: अगर आप लखनऊ में रहते हैं लेकिन अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने जाने का प्लान बन रहा है तो आज का आर्टिकल आपके लिए बेहद हेल्पफुल होने वाला है दरअसल भारतीय रेल लखनऊ के कपल्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। इंडियन रेलवे कपल्स के लिए खास ऑफर लेकर आया है इस पैकेज के जरिए आप अपना हनीमून प्लांट ट्रिप कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी तरह की तैयारी नहीं करनी होगी बस आपको केवल पैकेज बुक करना है इस पैकेज में आपको रहने के लिए होटल घूमने के लिए गाड़ी और खाने पीने की उचित व्यवस्था भी दी जाती है।
लखनऊ से जम्मू और कश्मीर टूर पैकेज
कपल्स की हनीमून ट्रिप प्लान की लिस्ट में जम्मू और कश्मीर का नाम सबसे पहले आता है यहां की हसीन वादियों का नजारा रिश्ते में और भी प्यार भर देता है।
1. भारतीय रेलवे पैकेज की शुरुआत 29 मार्च से की है इस दौरान आपको लखनऊ एयरपोर्ट से सुबह 7:15 पर फ्लाइट मिलेगा।
2. यह टूर 5 रात और 6 दोनों रात का है।
3. इस दौरान आपको गुलमर्ग पहलगाम सोनमर्ग और श्रीनगर घूमने का मौका मिलेगा।
4. यहां जाने के लिए आपको 48300 होटल फ्लाइट टिकट घूमने के लिए कब और खाने पीने की सुविधा के लिए खर्च करने होंगे।
5. मार्च के बाद आप 14.04.2024, 18.04.2024 और 24.04.2024 पर ट्रैवल प्लान कर सकते हैं।
लखनऊ से शिमला टूर पैकेज
1. पैकेज की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है।
2. यह पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
3. दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 21340 रुपये देने होंगे।
4. पैकज टिकट बुक आप IRCTC की अधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं।
लखनऊ से मनाली टूर पैकेज
1. यह पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।
2. चंडीगढ़, शिमला और मनाली की फेमस जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
3. दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 45000 रुपये हैं।
4. 8 दिनों के इस पैकेज में आप मात्र 45000 में 3 जगहों पर घूम पाएंगे।
5. पैकज टिकट बुक आप IRCTC की अधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं।