Lucknow Footwear Shops: सस्ते दामों में खरीदना चाहते हैं अगर डिजाइनर शूज, तो ये हैं लखनऊ के फेमस दुकानें

Lucknow Footwear Shops : नवाबों का शहर लखनऊ बहुत प्रसिद्ध है। यहां पर कई सारे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हैं। साथ ही शॉपिंग के लिए जबरदस्त दुकानें भी है।;

Update:2024-02-29 14:45 IST

Lucknow Footwear Shops (Photos - Social Media)

Lucknow Footwear Shops : लखनऊ, 'नवाबों के शहर' नाम से जाना जाता है। यहां का नवाबी खान-पान, रहन-सहन सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया के हर हिस्से में प्रसिद्ध है। इस शहर के खूबसूरत कपड़े और फुटवेयर कलेक्शन देश भर में काफी लोकप्रिय है। लखनऊ शहर में अनेकों प्रकार के फुटवियर दुकानें हैं, जहां खूबसूरत और पर्स के हल्के वजन यानी कम दामों में भी उपलब्ध है।

यदि आप देश के किसी भी हिस्से से लखनऊ पहुँचते है तो आपको यहां का फुटवेयर कलेक्शन एक बार जरूर देखना चाहिए। लखनऊ के फुटवेयर बाकी शहरों की तुलना में काफी सस्ते दामों में उपलब्ध रहते है। यहां कई ऐसे बाजार है जो सिर्फ फुटवियर के लिए जाने जाते है। जैसे की आलमबाग़, चौक, गंज या कोई और बाजार, ये अपने फुटवेयर कलेक्शन के लिए जाने जाते है। यहां आप कम दामों में डिजाइनर शूज खरीद सकते है।

ये हैं लखनऊ की डिजाइनर शूज दुकानें:

राजी फुटवेयर 

लखनऊ के अमीनाबाद में स्थित गुलशन मार्केट में राजी फुटवेयर दुकान है। यह दुकान लखनऊ शहर में काफी प्रसिद्ध है और अपनी बेहतर डिजाइनर फुटवियर के लिए जानी जाती है। यहां से आप डिजाइनर चप्पल, सैंडल, शूज, हील्स खरीद सकते हैं। इस शॉप पर आप बेहतर प्राइस में बढ़िया डिजाइन के फुटवेयर अपने साथ घर ला सकते हों।

राजी फुटवेयर


खुशी फुटवेयर शॉप 

खुशी फुटवेयर शॉप, लखनऊ की सबसे खूबसूरत फुटवेयर दुकानों में से एक है। इस दुकान में आप अनेकों प्रकार के डिजाइनर शूज खरीद सकते हैं, जो विशेष अंदाज़ और क्राफ्टिंग के साथ बनाए जाते हैं। इस दुकान की ख़ास बात यह है कि यहां आप कम बजट में सुंदर फुटवेयर खरीद सकते हैं।

खुशी फुटवेयर शॉप 


फुटस्टेप प्रीमियम फोटवेयर शॉप 

फुटस्टेप प्रीमियम फोटवेयर शॉप, आपको फैजाबाद रोड स्थित सुपर शॉपिंग सेंटर पर मिलेगी। यह भी लखनऊ में लोकप्रिय डिजाइनर फुटवियर दुकानों में से एक है। आप लखनऊ में फुटवियर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह दुकान आपके लिए सबसे बेहतर साबित होगी। यहां साल के हर महीने लेटेस्ट कलेक्शन का भरमार रहता है।

फुटस्टेप प्रीमियम


Tags:    

Similar News