Lucknow Famous Anokha Mall: लखनऊ में खुला बेस्ट ‘अनोखा मॉल’, जहां से जरूरतमंद लोग कर सकेंगे फ्री में खरीदारी
Lucknow Famous Anokha Mall: क्या कभी आपने ऐसे मॉल के बारे में सुना है जहां आपको फ्री में सामान मिलता है। यह जानकर शायद आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा लेकिन ऐसा सच में एक मॉल है।;
Lucknow Famous Anokha Mall: जब भी कोई मॉल जाता है, तो वहां से शॉपिंग करने से बचते हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि यहां मिलने वाली हर चीजें ब्रांडेड होती हैं और यहां आपको हर चीज के दाम काफी ज्यादा देने पड़ते हैं। लेकिन क्या कभी आपने ऐसे मॉल के बारे में सुना है जहां आपको फ्री में सामान मिलता है। यह जानकर शायद आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा लेकिन ऐसा सच में एक मॉल है जहां लोगों को कपड़े फ्री में मिलते हैं। दरअसल यह मॉल लखनऊ में ही खुला है जहां जरूरतमंदों को मुफ्त में कपड़े दिए जाते हैं। यहां से सब्जी विक्रेता, ऑटो रिक्शा चालक और आर्थिक रूप से कमजोर लोग अपने मुफ्त में कपड़े खरीद सकते हैं।
लखनऊ का अनोखा मॉल
अनोखा मॉल की खासियत
लखनऊ में स्थित इस मॉल के बारे में बताया जाता है कि यहां पर कई लोग अपने कपड़े दान करके आते हैं। इस मॉल में पुराने ही नहीं कुछ लोग नए कपड़े भी दान करते हैं। और यह सभी कपड़े जरूरतमंद लोगों को दिए जाते हैं। इस मॉल को खासतौर पर सर्दियों के मौसम में लगाया जाता है। ताकि ठंड में हर किसी को कपड़े मिल सके, किसी भी व्यक्ति की ठंड की वजह से मौत न हो जाए। यह मॉल दिसंबर से फरवरी तक सुबह 10 बजे तक खुला रहता है। जोकि लखनऊ के रहीम नगर में मुख्य मार्ग पर स्थित है।
Also Read
किसने की इस मॉल की शुरुआत
लखनऊ के इस अनोखे मॉल की शुरुआत लखनऊ के रहीम नगर में रहने वाले निवासी डॉ. अहमद रजाखान ने की है। इन्होंने करीब 6 साल पहले अपने घर के पुराने कपड़े निकाल कर घर के बाहर रख दिए थे। जहां उन्होने देखा कि एक जरूरतमंद व्यक्ति एक-एक कर कपड़े ले जा रहे हैं। यह सब देखकर उनके मन में विचार आया कि क्यों न कपड़ों को सम्मानजनक तरीके से सजाया जाए और यहां जरूरतमंदों को दे दिया जाए। जिसके बाद उन्होंने इस मॉल का निर्माण करने पर विचार बनाया। यहां से हर जरूरतमंद व्यक्ति को कपड़े दिए जाते हैं।
तो अगर आप भी लखनऊ में रहते हैं और अपने कपड़े दान करना चाहते हैं तो यहां जाकर अपने कपड़े दान कर सकते हैं। शायद आपके दान किए हुए कपड़े किसी के चेहरे पर मुस्कान ला दें।
पता- ANOKHA FAMILY MART 39B, 269/01, near LIMRA HOSPITAL, Thakurganj, Lucknow, Uttar Pradesh