Lucknow Famous Food: लखनऊ में यहाँ मिलेगा मात्र 6 रूपए में खसता, स्वाद में है बेमिसाल, इतने आइटम मिलेगें साथ

Lucknow Famous Food: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आपको मात्र 6 रूपए में लाजवाब खसता मिलेगा जो काफी स्वादिष्ठ भी है।;

Written By :  Shweta Srivastava
Update:2024-09-22 16:08 IST

Lucknow Famous Food (Image Credit-Social Media)

Lucknow Famous Food: लखनऊ शहर नवाबों का शहर है यहाँ आपको गली गली बेमिसाल स्वाद मिल जायेगा। ऐसे में सुबह-सुबह अगर आप थोड़ा हैवी नाश्ता करने के मूड में हैं या शाम को आपको कुछ चटपटा खाना हो तो आप खसते ट्राय कर सकते हैं। जो न सिर्फ आपकी भूख का इलाज है बल्कि इसका स्वाद भी शानदार है। इतना ही नहीं आज जहाँ की हम बात कर रहे वो आपको स्वाद के साथ साथ मात्र 6 रूपए में खसते दे रहे हैं। आइये जानते हैं लखनऊ में कहाँ मिलेगा आपको ये स्वाद वो भी इतनी कम कीमत में।

मात्र 6 रूपए में मिलेगा स्वादिष्ट खसता

लखनऊ शहर जाना जाता है आपने स्वाद और ज़ायके के लिए दूर-दूर से लोग यहाँ के कबाब, कुल्फी, बिरयानी, मक्खन, खसता और कचौड़ी खाने आते हैं। ऐसे में अगर आप भी बिना अपनी पॉकेट पर ज़्यादा असर डाले बेमिसाल स्वाद चखना चाहते हैं तो आपके ये खसते ज़रूर टेस्ट करने चाहिए। आइये जानते हैं कहाँ मिलेंगे आपको ये स्वादिष्ट खसते।

लखनऊ के चौक चौपटिया में आपको स्वादिष्ट खसता मिल जायेगा साथ ही ये दुकान सुबह 6 बजे खुल जाती है। इसमें आपको आलू, मटर, हरी चटनी, प्याज़ के साथ खसता मिलेगा वो भी मात्र 6 रूपए पीस। ये पीढ़ियों से यहाँ खसते बना रहे हैं जिसका स्वाद काफी अच्छा रहता है। जब यहाँ खसते पहले मिलते थे तब इसकी कीमत 1 रूपए पर पीस थी आज ये बढ़कर 6 रूपए है। यहाँ बड़ी-बड़ी दुकानों में आपको एक पीस खसता 35 से 45 रूपए में मिलता है वहीँ यहाँ 6 रूपए में आपको काफी स्वादिष्ट खसते मिल जायेंगें।

Full View

यहाँ आपको इसके अलावा दही जलेबी, सुहाल पपड़ी भी मिल जाएगी। जो आपको सुबह 6 बजे से शाम को 6 बजे तक खुली रहती है।

Tags:    

Similar News