Lucknow Ka Katki Mela: लखनऊ के कतकी मेले में इस बार क्या-क्या है ख़ास, मात्र 10 रूपए में मिलेगा सिरेमिक कप

Lucknow Ka Katki Mela: लखनऊ में चल रहे कतकी मेले में आपको कई सारा सामान मिल जायेगा वो भी बेहद कम दामों में आइये जानते हैं इस बार क्या-क्या होगा यहाँ ख़ास।;

Update:2024-12-20 14:08 IST

Lucknow Ka Katki Mela (Image Credit-Social Media)

Lucknow Ka Katki Mela: लखनऊ में चल रहे हैं कतकी मेले में कई तरह की चीजें आपको मिल जाएगी वो भी काफी कम दाम में। आइये जानते हैं क्या-क्या खास है इस बार इस मेले में और क्या-क्या चीज आपको बेहद कम दामों में मिल रही है। साथ ही इस साल का कतकी मेला काफी अलग भी है आइये जानते हैं ऐसा हम क्यों कह रहे हैं।

लखनऊ के कतकी मेले में इस बार क्या-क्या है ख़ास

लखनऊ में चल रहा कतकी मेला काफी समय से लखनऊ में लग रहा है। वहीँ इस साल ये कुछ देर से शुरू हुआ है। फिलहाल यहाँ चल रहे हैं इस मेले में बहुत कुछ ख़ास है। यहाँ आपको घर का सामान मिलेगा तो वहीँ यहाँ आपको घर की सजावट और आकर्षक आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी मिल जाएगी। ऐसे में इस वक़्त लोगों की यहाँ भीड़ लगी हुई है।

मात्र 10 रूपए में मिल रहे घर के लिए बर्तन

लखनऊ चल रहे कतकी मेले में इस समय लोगों की भीड़ लगी हुई है। लोगों को इस मेले का काफी समय से इंतजार था वहीँ अब जब ये मेला लग गया है तो यहाँ पर लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। आपको बता दे इस मेले में काफी ऐसी चीज हैं जो आपको बेहद कम दामों में और अच्छी क्वालिटी में मिल जाएगी। जिसमें सभी का आकर्षित का केंद्र बने हुए हैं सेरेमिक कप जो आपको अच्छी क्वालिटी और कम दाम में मिल जायेगा। इन स्टाल्स पर आपको तरह तरह के चीनी मिटटी और सेरेमिक के बर्तन मिल रहे हैं जिसमें आपको लोगों की अच्छी खासी भीड़ भी नजर आएगी।

इसके अलावा बच्चों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं यहाँ पर लगे झूले। जिनका बच्चे खुलकर लुफ्त उठा रहे हैं और हर दिन यहाँ पर लोगों की भीड़ आपको नजर आएगी। यहाँ लोग खूब एन्जॉय करते और खूब खरीदारी करते नज़र आ जायेंगें। साथ ही साथ यहां पर मिलने वाला सामान भी बेहद कम दामों में आपको उपलब्ध है इसलिए लोगों की भीड़ इस मेले में जमकर शॉपिंग कर रहे हैं।

यहां पर हिंदू मुस्लिम दोनों ही बराबर की तादाद में खरीदारी करते हैं जहां पर हिंदू औरतें यहां पर खरीददारी करती आपको नजर आ जाएगी वही आपको यहां पर मुस्लिम औरतें भी खरीदारी करती दिख जायेंगीं।

यही वजह है कि हमेशा से इस मेले का इंतजार लखनऊ वासियों को रहता है जहां पर आपको न सिर्फ सस्ते दामों में चीजें मिलेगी बल्कि उनकी क्वालिटी भी बेहद उम्दा होती है। यहां से लोग अपने घर के लिए क्रोकरी, घर के रोजमर्रा का सामान, पावदान, कारपेट और कई तरह की चीज़ें ले रहे हैं। तो अगर आप भी अभी तक इस मेले में नहीं गए हैं तो पहुंच जाइये इस मेले में जो लगा है बाबूगंज, हसनगंज, हनुमान सेतु मंदिर के सामने, यूनिवर्सिटी रोड लखनऊ में। 

Tags:    

Similar News