Lucknow Flowers Shops: लखनऊ की ये हैं टॉप फ्लावर शॉप्स, खूबसूरत फूलों के ढेरों वैराइटीज़ हैं उपलब्ध

Lucknow Top 5 Flowers Shops: अगर आप लखनऊ में सबसे बेस्ट फ्लावर शॉप्स ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे सबसे अच्छी शॉप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो यहाँ सबसे ज़्यादा लोकप्रिय हैं।

Update:2024-12-03 08:53 IST

Lucknow Flowers Shops (Image Credit-Social Media)

Lucknow Top 5 Flowers Shops: वेडिंग सीजन है और ऐसे में लोग गिफ्ट के तौर पर फूलों को काफी पसंद करते हैं वहीँ कुछ लोग इस समय अपनी गाड़ियों को भी फूलों से सजवाते हैं। ऐसे में अगर आप लखनऊ में हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं यहाँ मौजूद कुछ बेस्ट फ्लावर शॉप्स जहाँ से न सिर्फ आप अपनों के लिए फूल खरीद सकते हैं बल्कि आप किसी ख़ास मौके पर यहाँ से बुकिंग करवा कर फ्लावर डेकोरेशन भी करवा सकते हैं।

लखनऊ बेस्ट फ्लावर शॉप

1 . फ्लावर शॉप (Flower Shop Lucknow)

पता-आईनॉक्स, रिवरसाइड मॉल, टीएजे होटल के पास, विपिन खंड, गोमती नगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226010

2 . फ्लावरऔरा (FlowerAura)

कानपुर रोड पर स्थित ये शॉप आपको ऑनलाइन का ऑप्शन देती है जहाँ से आप अपनी मनपसंद फ्लावर और फ्लावर डेकोरेशन बुक कर सकते हैं और इनके प्राइज़ भी काफी रीज़नबल हैं। ये उसी दिन डिलीवरी भी करते हैं।

पता- शॉप नंबर 9बी, यूजीएफ, जेडी टावर, कानपुर रोड, सेक्टर बी, बरगवां, एलडीए कॉलोनी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226012

3 . एफएनपी (FNP)

विवेक खंड 3 में स्थित एफएनपी सबसे ज़्यादा पॉपुलर शॉप्स में से एक है जहाँ आपको इम्पोर्टेड फूलों की भी ढेरों वैरायटीज मिल जाएगी। इनका पूरा नाम फर्न्स एंड पेटल्स (FERNS N PETALS) है।

पता- ग्राउंड फ्लोर, 3/195, हाउस नंबर, ब्रिजवासी बेकरी के पास, विवेक खंड 3, गोमती नगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226010

4 . बड्स एन बोज़ (Buds N Bows)

हजरतगंज में स्थित बड्स एन बोज़ में आपको सबसे उच्च क्वालिटी के फ्लावर्स मिल जायेंगें।

पता- अशोक मार्ग, बलरामपुर गार्डन के पास, हजरतगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226001

5 . फ्लावर वैली (Flower Valley)

अलीगंज में स्थित फ्लावर वैली में आपको काफी अच्छे और खूबसूरत फ्लावर बूके मिल जायेंगें।

पता- शॉप नंबर एलजी- 2, स्वरूप आर्केड कपूरथला, कपूरथला रोड, बैंक ऑफ इंडिया के सामने, सेक्टर एफ, अलीगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226024

Tags:    

Similar News