Cafes In Udaipur : दिल जीत लेंगे उदयपुर के ये कैफे, हसीन नजारों के साथ बेहतरीन फूड का उठाएं आनंद

Cafes In Udaipur : राजस्थान भारत का एक बहुत ही खूबसूरत राज्य है जो हमेशा ही पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। राजस्थान में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह मौजूद है। आज हम आपके यहां के कुछ खूबसूरत कैफे के बारे में बताते हैं।

Update:2023-12-31 10:30 IST

Cafes In Udaipur (Photos - Social media)

Cafes In Udaipur : भारत विविधताओं से भरा हुआ एक ऐसा देश है। जहां अलग-अलग परंपराओं, संस्कृतियों, रहन-सहन और खानपान के लोग रहते हैं। यहां के हर राज्य की अपनी अलग विशेषता और संस्कृति है जो देश ही नहीं बल्कि विदेशों से आने वाले लोगों को भी आकर्षित करती है। राजस्थान को अपनी आवभगत और बेहतरीन संस्कृति के लिए पहचाना जाता है। राजस्थान में ऐसी कहीं जगह है जो पर्यटन केंद्र के रूप में पहचानी जाती है। यहां पर जिलों की नगरी उदयपुर भी बसी हुई है जहां पर देखने के लिए एक से बढ़कर एक जगह मौजूद है।

स्थान अपने पर्यटक स्थलों के चलते तो पहचाना जाता ही है इसके अलावा यह अपने खान-पान के लिए भी विशेष पहचान रखता है। जाने के बाद जब आप यहां के राजस्थानी व्यंजनों का अद्भुत स्वाद रखेंगे तो उनके दीवाने हो जाएंगे और आपके मुंह से बस यही निकलेगा कि ऐसा स्वाद कहीं और मिलेगा ही नहीं या फिर मिल ही नहीं है। अगर आप भी घूमने फिरने की शौकीन है और इस बार उदयपुर जाने का प्लान बना रहे हैं तो चलिए आज हम आपके यहां के कुछ ऐसी शानदार कैफे के बारे में बताते हैं जहां आपको जरूर जाना चाहिए।

झील जिंजर कॉफी बार

इस कैफे की खासियत पूरी तरह से इसके नाम में ही दी गई है। झील से साफ तौर पर जाहिर होता है कि यह किसी सुंदर सी झील के किनारे बना हुआ होगा। आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं यह उदयपुर की पिछोला झील के पास मौजूद है जहां से आपको आकर्षक दृश्य देखने को मिलेंगे। यहां पर इंडोर, रूफ और लेक साइड ऑप्शन अवेलेबल है और आप अपनी पसंद के हिसाब से अपने लिए सीट चुन सकते हैं। यहां से दिखने वाले अद्भुत दृश्य आपको पूरी उदयपुर की सुंदरता से रूबरू करवाएंगे। वहीं अगर यहां मिलने वाले खाने की बात करें तो आपके यहां एक से बढ़कर एक वैरायटी के शेक, सैंडविच और शानदार सी कॉफी मिल जाएगी। अपने दोस्तों के साथ यहां पर शानदार समय गुजारा जा सकता है। यह कैफे गणगौर घाट झील गेस्ट हाउस उदयपुर में मौजूद है।

झील जिंजर कॉफी बार


हुक एंड आयरन

यह एक बहुत ही शानदार सा कैफे है जहां की बैठक व्यवस्था और डेकोरेशन आपको दीवाना बना देने वाला है। कॉकटेल और मॉकटेल दोनों ही ऑप्शन आपके लिए यहां पर अवेलेबल है। शानदार से संगीत के साथ इस रेस्टोरेंट में आप कई सारे डिलीशियस फूड का आनंद ले सकते हैं। उदयपुर के युवाओं के बीच के खास तौर पर प्रसिद्ध है और बाहर से घूमने आने वाले युवा भी यहां पर जरूर पहुंचते हैं। यहां पर लाइव परफॉर्मेंस भी होती है जो आपका भरपूर मनोरंजन करने वाली है। यह रेस्टोरेंट होटल पारस महल के बेसमेंट में मौजूद है जो सेक्टर 11 हिरण मगरी में है।

हुक एंड आयरन


ओलादर विलेज कैफे

अगर आप राजस्थान की संस्कृति से अच्छी तरह से रूबरू होना चाहते हैं तो आप इस आधुनिक लेकिन यूरोपियन गांव का अनुभव देने वाले कैफे में जा सकते हैं। यहां पर आपको इंडो यूरोपियन वास्तुकला का अद्भुत नमूना देखने के लिए मिलने वाला है। ये जगह बहुत ही शांत है जो राजसी गुलाब बाग के पास में मौजूद है। यहां पर वुडन फर्नीचर खूबसूरत सी पेंटिंग और शाही माहौल के बीच आप कॉन्टिनेंटल, इतावली, इंडियन फूड का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा आपके यहां मॉकटेल और काफी भी मिल जाएगी। दोस्तों और परिवार के साथ इंजॉय करने के लिए यह एक शानदार जगह है जो लेक पैलेस रोड उदयपुर में हैं।

ओलादर विलेज कैफे


ब्रूज रॉक कैफे

इस जगह को बीआरसी के नाम से पहचाना जाता है और यहां पर आपको काफी रॉकिंग और क्लासिक वाइब मिलने वाली है। अगर आप अपने दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताना चाहते हैं तो यहां पर बिल्कुल जा सकते हैं। यहां का माहौल काफी शानदार है और यहां का खाना भी आपका दिल जीत लेगा। कोई ना कोई लाइव परफॉर्मेंस चलती रहती है और इसके अलावा डीजे और केरीओके के साथ लाइव स्पोर्ट्स भी दिखाया जाता है। अगर आप पार्टी मूड में है और धमाल मचाना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छी जगह साबित होगी। यह कैफे सेलिब्रेशन मॉल देवेंद्र धाम के सामने भुवाणा उदयपुर में है।

ब्रूज रॉक कैफे


Tags:    

Similar News