New Year 2025 Celebration: इन देशों में लोग अनोखे ढंग से करते हैं नए साल का स्वागत

New Year 2025 Celebration: क्या आप जानते हैं कि नए साल का स्वागत अलग अलग देशों में काफी अलग अंदाज़ में किया जाता आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।;

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-12-27 16:13 IST

New Year Celebration in Different Countries (Image Credit-Social Media)

New Year 2025 Celebration: क्रिसमस पर्व के शानदार सेलिब्रेशन के बाद अब लोगों के ऊपर नए साल का खुमार चढ़ना शुरू हो चुका है। ऐसे में दुनिया भर में लोग इस मौके का इंतजार जोरदार जश्न की तैयारियों के साथ कर रहे हैं। सभी देशों में नए साल का स्वागत अलग-अलग ढंग से करने की परंपरा लंबे समय से चलती चली आ रही है। अब नया साल आने में कुछ ही दिन शेष हैं, आइए इस मौके पर हम जानते हैं कि किन देशों में न्यू ईयर को कुछ खास परंपराओं के साथ मनाया जाता है।

इक्वाडोर में इस अनोखी परंपरा के साथ करते हैं नए साल का स्वागत

नए साल की तैयारियों में दक्षिण अमेरिका में स्थित इक्वाडोर में एक खास तरह की परंपरा को निभाने का चलन अरसे से होता चला आ रहा है। इस परम्परा के अनुसार दक्षिण अमेरिका में स्थित एक लोकतांत्रिक गणराज्य देश इक्वाडोर में नए साल पर लोग उस देश के राजनेताओं और खास हस्तियों के बुत बनाते हैं, जिन्हें स्थानीय भाषा में ये लोग एनो विएजो कह कर बुलाते हैं।


इन बुत को बनाने के लिए पुराने कपड़ों में अखबार और रुई का इस्तेमाल किया जाता हैं। 31 दिसंबर की रात को स्थानीय लोग इन एनो विएजो यानी बुतों को आग के हवाले कर देते हैं। इस परम्परा के पीछे की वजह को लेकर कहा जाता है कि यह परंपरा बीते साल हुए किसी भी बुरे काम को नए साल में आने से रोकती है।

ब्राजील में इस अनोखी परंपरा के साथ करते हैं नए साल का स्वागत

ब्राजील में आने वाले नए साल के स्वागत का खास अंदाज है। जिसमें वहां के लोग समुद्र में सफेद फूल, ज्वेलरी, कंघी और लिपस्टिक फेंकते हैं। यही नहीं, कुछ लोग इस अवसर पर समुद्र में अपना परफ्यूम भी फेंक देते हैं।


इस परंपरा को निभाने के साथ इन लोगों की मान्यता है कि वे समुद्र की देवी ’येमानजा’ को प्रसन्न करने के लिए समुंदर में सफेद फूल, ज्वेलरी, कंघी और लिपस्टिक, परफ्यूम आदि भेंट चढ़ाते हैं साथ ही इस बात की आशा करते हैं कि समुद्र की देवी ’येमानजा’ आने वाली नया साल बेहतर कर देंगी।

इटली में इस अनोखी परंपरा के साथ करते हैं नए साल का स्वागत

नए साल के स्वागत में निभाई जाने वाली खास परंपराओं में इटली का भी नाम आता है। इस देश में 31 दिसंबर की शाम को ’थ्रो आउट द ओल्ड स्टफ’ यानी पुराने समान को बाहर निकालो’ जैसी अनोखी परंपरा निभाई जाती है।इस देश के कई शहरों में लोग अपने अपने घरों की खिड़कियों और बालकनी से पुराने फर्नीचर को घर से बाहर फेंक कर इस अजीब सी परंपरा को निभाते हैं।


इस दौरान किसी को चोट न लगे इसलिए लोग खासकर छोटी और हल्की वस्तुओं को ही घर से बाहर फेंकते हैं। नए साल की पूर्व संध्या पर नेपल्स की सड़कों पर लोग टहलते समय सतर्क रहते हैं।घर से टूटी फूटी वस्तुओं को घर से बाहर कर नई चीजों को घर लाना एक तरह से नए साल पर नई शुरूआत का प्रतीक है।

स्कॉटलैंड में इस अनोखी परंपरा के साथ करते हैं नए साल का स्वागत

स्कॉटलैंड में नए साल पर निभाई जाने वाली अनोखी परंपरा की बात करें तो यहां घर पर सुंदर कद काठी वाले मेहमान का स्वागत कर इस खास मौके को सेलिब्रेट करते हैं। स्कॉटलैंड में निभाई जाने वाली इस अनोखी परंपरा के पीछे मान्यता है कि यहां पर लंबे और खूबसूरत पुरुषों को भाग्यशाली और खुशकिस्मत माना जाता है।


यहां के लोग चाहते हैं कि उनके घर नए साल के मौके पर सबसे पहला मेहमान खूबसूरत और खुशमिजाज हो, ताकि उनके घर भी नए साल में ऐसी ही खुशियां और शुभता आए।

डेनमार्क में इस अनोखी परंपरा के साथ करते हैं नए साल का स्वागत


 डेनमार्क में नए साल के मौके पर अजीब सी परंपरा निभाई जाती है। इस देश में 31 दिसंबर की शाम को लोग अपने पड़ोसी और दोस्तों के दरवाजों के बाहर अपनी इस्तेमाल की ही पुरानी टूटी प्लेटों और पुराने चम्मचों को फेंक देते हैं। इस प्रकार की परंपरा के पीछे मान्यता है कि नए साल की सुबह दरवाजे पर टूटे फूटे बर्तनों का मिलना सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।

Tags:    

Similar News