Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या के राम मंदिर में आया सबसे ज़्यादा चढ़ावा, स्वर्ण मंदिर से लेकर वैष्णो देवी मंदिर तक का टूटा रिकॉर्ड

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या का राम मंदिर आस्था का प्रतीक होने के साथ ही भारतीय संस्कृति में भी अग्रणी हो गया है वहीँ यहाँ आये चढ़ावे ने इसे देश का तीसरा मंदिर बना दिया है।;

Written By :  Shweta Srivastava
Update:2025-02-18 12:21 IST

Ram Mandir Ayodhya

Ram Mandir Ayodhya: पिछले कुछ समय से अयोध्या का राम मंदिर न सिर्फ एक धार्मिक स्थल के रूप में बल्कि भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक बनकर उभरा है। यहाँ श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और चढ़ावे को ध्यान में रखते हुए हम इस बात को बड़े गर्व से कह सकते हैं कि रामनगरी अब देश के सबसे प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक बन चुकी है।

अयोध्या के राम मंदिर में आया सबसे ज़्यादा चढ़ावा

जहां एक तरफ प्रयागराज में महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है वहीँ लोग रामनगरी अयोध्या में भी दर्शन के लिए आ रहे हैं। जिसके चलते रामलला का यह मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। वहीँ आंकड़ों की बात करें तो श्री राम मंदिर में सालाना चढ़ने वाले चढ़ावे ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, जम्मू कश्मीर स्थित वैष्णो देवी मंदिर और महाराष्ट्र के शिरडी साईं मंदिर जैसे प्रतिष्ठित तीर्थ स्थलों को भी काफी पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें कि राम मंदिर में इस साल 700 करोड रुपए से अधिक का चढ़ावा आया है जिसे इस देश के सबसे अधिक चढ़ावे के रूप में तीसरे स्थान पर माना जा रहा है।

वहीं पिछले 1 महीने का रिकॉर्ड चेक करें तो 15 करोड रुपए राम मंदिर में दान के रूप में आया है। जो श्रद्धालुओं की बढ़ती आस्था का प्रतीक है। जिसकी वजह से ये अब देश के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक बन गया है। आपको बता दें कि राम मंदिर में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इतना ही नहीं विशेष अवसरों और त्योहार पर यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंच जाती है।

वहीँ मंदिर प्रशासन भी इसको लेकर काफी सजग है और आने वाले हर भक्त की सुविधा के लिए यहां पर कई सारी व्यवस्थाएं भी की गई है। जिससे उन्हें रामलला के दर्शन करने में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो।

राम मंदिर में आने वाले इन चढ़ावों और लोगों की उमड़ती भीड़ को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि रामनगरी की महिमा अभी और भी बढ़ाने वाली है। यहां देश-विदेश से श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने के लिए आते हैं जो न सिर्फ अयोध्यावासियों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है। 

Tags:    

Similar News