Shimla Toy Train Ticket Price: मात्र 50 रूपए में करें इस ट्रेन में यात्रा, बाहर दिखेंगें खूबसूरत नज़ारे, यादगार होगा सफ़र

Shimla Toy Train Ticket Price: क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसी ट्रेन है जिसका किराया मात्र 50 रूपए से शुरू होता है और इस सफर को पूरा करने में 5 घंटे का वक़्त लगता है। आइये जानते हैं कौन सी है ये टॉय ट्रेन।

Update:2024-12-04 14:29 IST

Shimla Toy Train Ticket Price (Image Credit-Social Media)

Shimla Toy Train Ticket Price: अगर आपको भी ट्रेन का सफर पसंद है और आप कुछ सुकून भरे पल पहाड़ों में बिताने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जो आपके इस एक्सपीरियंस को बेहद खूबसूरत बना देगा। हम बात कर रहे हैं एक ऐसी टॉय ट्रेन की जिसका टिकट मात्र 50 रूपए है। साथ ही आप अपनी इस यात्रा का हर एक पल काफी एन्जॉय करेंगें। आइये जानते हैं कहाँ से कहाँ तक चलती है ये ट्रेन।

मात्र 50 रूपए के टिकट में करें टॉय ट्रेन का सफर

आज हम आपको कालका शिमला टॉय ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका सफर मात्र ₹50 से शुरू होता है। जी हां आप इस टॉय ट्रेन की यात्रा कालका से शिमला तक के लिए ₹50 में कर सकते हैं। साथ ही साथ आपको बता दे कि आपका यह सफर पांच घंटे लंबा होने वाला है लेकिन यकीन मानिए ये 5 घंटे कब निकल जाएंगे आपको पता ही नहीं चलेगा क्योंकि बाहर का नजारा कुछ ऐसा होगा जो आपको काफी पसंद आएगा और आप अपनी इस जर्नी का हर एक पल बेहद एंजॉय करेंगे।

आपको बता दे कालका शिमला टॉय ट्रेन में ₹50 से आपको टिकट मिलना शुरू हो जाएगा साथ ही साथ अगर आप इसकी प्रीमियम बोगी में बैठना चाहते हैं तो इसके लिए आपको खर्च करने होंगे ₹250।

जहां टॉय ट्रेन में सामान्य श्रेणी का टिकट ₹50 है वहीं बच्चों के लिए आधा टिकट यानी ₹30 है। जिसमें आपको 5 घंटे की टॉय ट्रेन की यात्रा मिलेगी बीच-बीच में यह ट्रेन का स्टेशनों पर रूकती है। साथ ही साथ सफ़र में आपको मिलेंगे 105 टनल भी जो आपके इस टॉय ट्रेन के सफ़र को और भी ज़्यादा खूबसूरत बना देंगें।

आपकी जर्नी के दौरान आपको हरी हरी भरी घाटियां,उबड़-खाबड़ पहाड़, झरने और देवदार से ढके जंगलों का सुखद नजारा देखने को मिलेगा। कालका शिमला टॉय ट्रेन आपको हिमाचल प्रदेश की हरी भरी सुंदरता का बेहद खूबसूरत नज़ारा दिखाती है। 

Tags:    

Similar News