Sultanpur Jalpa Mata Mandir: मनौती पूर्ण करने वाला ये माता का मंदिर है बेहद प्रसिद्ध, जहां पूरे अवध क्षेत्र से दर्शन करने आते हैं लोग
Sultanpur Jalpa Mata Mandir History: आज हम आपको एक ऐसे चर्चित देवी मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ पर लोगों की काफी मान्यता है और कहा जाता है यहाँ आने वाले हर व्यक्ति की मनोकामना पूरी हो जाती है।;
Sultanpur Jalpa Mata Mandir History: ईश्वरीय चमत्कारों के किस्सों से भरे पड़े हैं पूरे भारत में मौजूद अनगिनत मंदिर। इसी कड़ी में एक नाम सुल्तानपुर के बारासिन गांव में स्थित मां जालपा धाम मंदिर का भी आता है। यह न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि यहां मौजूद मंदिर अपने खास महत्व के चलते बेहद चर्चित है। कहा जाता है कि एक व्यक्ति को मौत के कगार पर पहुंचकर उसे मां जालपा से अपनी जान की बख्शीश मिली थी। जिसके बाद उस व्यक्ति ने इस मंदिर को और भव्यता प्रदान करने के लिए इसका निर्माण करवाया। इस चमत्कार के बाद मां जालपा की ख्याति सुल्तानपुर ही नहीं, बल्कि पूरे अवध क्षेत्र में व्याप्त है। इस मंदिर में दूर-दूर से लोग मां के दर्शन करने और उनके आशीर्वाद पाने के लिए यहां आते हैं। मां जालपा धाम में वर्ष की दोनों नवरात्रि की अष्टमी तिथि को विराट मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें 10000 से भी अधिक भक्त शामिल होते हैं। इसके अलावा दीपावली के बाद यहां हर वर्ष भव्य भंडारा किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने आते हैं। मां जालपा धाम को प्रसाद के रूप में बताशा नारियल आदि चढ़ाया जाता है। आइए जानते हैं इस स्थान के बारे में विस्तार से -