World Tourism Day 2024: वर्ल्ड टूरिज्म डे पर जयपुर के इन जगहों पर मिलेगी फ्री एंट्री

World Tourism Day 2024: टूरिज्म डे पर घूमने के शौकिन लोगों के लिए खास ऑफर की शुरुआत की जा रही हैं। जी हां आप बिना कोई प्रवेश शुल्क दिए जयपुर के बेहतरीन आकर्षणों का भ्रमण कर सकते है

Report :  Yachana Jaiswal
Update:2024-09-24 19:20 IST

World Tourism Day(Pic Credit-Social Media)

World Tourism Day Free Entry: भारत का प्रत्येक कोना पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। ऐसे में सांस्कृतिक विरासत के तौर पर राजस्थान राज्य की प्रसिद्धि विश्व भर में है। जिसे घूमने देखने जानने के लिए हजारों पर्यटक प्रतिदिन यहां आते है। यदि आप भी जयपुर घूमना चढ़ते है तो आपके लिए वर्ल्ड टूरिज्म डे से ज्यादा बेहतरीन दिन कोई और नहीं हो सकता। कैसे चलिए बताते है...

प्रत्येक वर्ष की तरह अबकी बार भी राजस्थान (Rajasthan) राज्य में विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) पर पर्यटन विभाग विभिन्न आयोजन करेगा। जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पुरातत्व और संग्रहालय विभाग, भारत पर्यटन कार्यालय, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, जयपुर और गाइड एसोसियेशन के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों (cultural programs) का आयोजन किया जाएगा। साथ ही साथ राजस्थान घूमने वालों को एक विशेष ऑफर का लुत्फ भी उठाने का मौका मिल जायेगा।

क्या है विशेष ऑफर(World Tourism Day Offer)

विश्व पर्यटन दिवस(World Tourism Day)के अवसर पर जयपुर समेत प्रदेश भर के कई स्मारकों और संग्रहालयों में टूरिस्ट को बिना कोई शुल्क के प्रवेश दिया जाएगा। स्मारकों पर पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों का स्वागत सत्कार मालाओं और तिलक लगाकर किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमे पर्यटक भी शामिल हो सकते है। यह कार्यक्रम द्वारा टूरिस्ट को राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू करवाया जाएगा, ताकि प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।

विश्व पर्यटक दिवस प्रत्येक वर्ष 27 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व में पर्यटन के महत्व को प्रसारित करना और लोगों में इसके प्रति जागरूकता फैलाना है।

विश्व पर्यटन दिवस का इतिहास(History Of World Tourism Day)

यदि वर्ल्ड टूरिज्म डे की शुरुआत की बात करें तो, 1980 में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन द्वारा हुई थी। इस दिवस को मनाने का मुख्य कारण यह था कि 1970 में यूएनडब्ल्यूटीओ(UNWTO) का कानून स्वीकार किया गया था, जो वैश्विक पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर था।

  • 27 September 2024 को "World Tourism day" के दिन जयपुर के सभी Tourism Places पर Free Entry मिलेगी, इसमें ये जगह बहुतायता से शामिल है; 
  • नाहरगढ़(Nahargarh Fort)
  • हवामहल(Hawa Mahal)
  • अल्बर्ट हॉल(Albert Hall)
  • जंतर मंतर(Jantar Mantar)
  • आमेर क़िला(Aamer Fort)
  • जयगढ़ क़िला(Jaigarh Fort)
  • सरगासूली(Sargasuli)
  • सिसोदिया रानी बाग(Sisodiya Rani Bagh)
  • विद्याधर बाग(Vidhyadhar Bagh)
  • चिड़ियाघर(Zoo)
Tags:    

Similar News