लखनऊ : वॉट्सऐप इस समय हरिश्चंद्र बन चुका है। हम ये बात हवा में नहीं कह रहे। हमारे पास इसके लिए ठोस वजह है। पिछले 5 वर्षों में हुई हिंसा की खबरों को उठा के देख लीजिए 90 में कारण वॉट्सऐप ही निकलेगा। क्योंकि उस पर आई फर्जी खबर को बहुत से लोग सच मान लेते हैं। ये उनके लिए ब्रहम वाक्य जैसा होता है और फिर वो जान लेने और देने पर उतारू हो जाते हैं।
इन फर्जी मैसेज से बचने के लिए हम 12 टिप्स दे रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि आप स्वयं और अपने दोस्तों को भी फर्जी मैसेज से बचाव के लिए जागरूक करेंगे।
1- अब से वॉट्सऐप जानकारी देगा कि भेजा गया मैसेज फॉर्वर्डिड है या फिर न्यू है।
2- ऐसा कोई भी मैसेज जिसे देखने के बाद आप को वो सही नहीं लगता उसे आगे फॉरवर्ड नहीं करें।
3- कोई हवा हवाई मैसेज मिले तो उसे अन्य सोर्सेज से अवश्य परखें।
4- ऐसे मैसेज जिनमें भाषा की गलती नजर आए उसे फर्जी मान कर इग्नोर करें। बड़े न्यूज़ पेपर और पोर्टल के नाम से सबसे अधिक फर्जी मैसेज वायरल होते हैं। ऐसे मैं पोर्टल पर जाकर सच्चाई पता करें।
5- अधिकतर फोटोज और वीडियो एडिट किए होते हैं। कभी उसके साथ आई खबर फर्जी होती है तो कभी खबर के साथ आई फोटोज। तो ऐसे में ऑनलाइन सच्चाई जानने का प्रयास करें।
6- कभी भी आंख मूंद कर किसी मैसेज पर यकीन नहीं करें। टीवी अखबार और इंटरनेट पर उसकी सत्यता अवश्य परख लें।
7- ऐसे ग्रुप से अपने को अलग कर लें जो किसी भी व्यक्ति, समुदाय या धर्म के बारे में ज्यादा से ज्यादा अनाप-शनाप मैसेज फॉरवर्ड करता हो।
8- सबसे अहम बात आप ये मानकर चलें कि झूठी खबरें अक्सर ज्यादा फैलती हैं और सच्ची दब जाती है।
9- बच्चों के फोन समय-समय पर देखते रहें कि कहीं उस फोन में तो फर्जी मैसेज नहीं आ रहे।
10- परिजनों और दोस्तों को भी फर्जी मैसेज से बचाव के तरीके साझा करें।
11- जिन मैसेज में 'पेड मीडिया इसे नहीं दिखाएगा' लिखा हो इसे सिरे से नकार दें।
12- बड़े ब्रांड का नाम लेकर फ्री एयर टिकट, स्मार्ट फोंस, जूते और घड़ी या अन्य कोई उत्पाद देने और मैसेज अधिक से अधिक सेंड करने को कहा जाए, इन्हें इग्नोर करें। ये फर्जी हैं।