मेरठ: रक्षाबंधन के त्यौहार पर रोडवेज यात्रियों को सुविधा देने के लिए कमर कस ली है। रोडवेज की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है। रक्षाबंधन पर रोडवेज की 175 अतिरिक्त बसों का संचालन होगा। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि की योजना की गई है। कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द किया गया है।
नि:शुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा
-उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन के त्यौहार पर निःशुल्क यात्रा करने का मौका मिलेगा। मुख्यालय के आदेश के बाद पूरी तैयारियों संबधित अधिकारियों ने कर ली है।
-रोडवेज अधिकारियों ने 175 अतिरिक्त बसों को सड़कों पर उतरने का दावा किया है। बसें अलग-अलग रूट पर चलेगी।
-आरएम एसके बनर्जी के मुताबिक 5 से 10 अगस्त तक रोडवेज रक्षाबंधन अभियान चला रहा है। निःशुल्क यात्रा का लाभ रविवार मध्यरात्रि से सोमवार मध्यरात्रि तक मिलेगा।
बहनों के लिए रोकनी होगी बस
-चालक-परिचालक अगर बस स्टॉप पर खड़ी बहनों के लिए बस नहीं रोकेगा, तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
-जगह-जगह पर बनाए गए चेक पोस्टों पर तैनात कर्मचारी इसकी निगरानी करेंगे।
-मुजफ्फरनगर-सहारनपुर और पुरकाजी 20, गाजियाबाद-कौशांबी 20, कश्मीरी गेट दिल्ली 20, हापुड़-बुलंदशहर और अलीगढ़ 20, गढ़-गजरौला और मुरादाबाद 30, बिजनौर-नजीबाबाद और कोटद्वार 20, शामली-बिडौली 10, बडौत-गुराना और मुजफ्फरनगर 10, बडौत-बागपत-लोनी मोड और शामली 20, छपरौली-बडौत और टांडा रूट पर अतिरिक्त बसें चलेगी।