रिलायंस जीयो को टक्कर देगा BSNL, अब तीन गुना सस्ते होंगे इंटरनेट पैक्स
जियो सिम के आने से मार्किट में बाकी कंपनियों को काफी तगड़ा कॉमपटीशन झेलना पड़ रहा है। लेकिन इनसब में लोगों को काफी फायदा मिल रहा है। एक तरफ जहां जियो फ्री इन्टरनेट दे रहा है वहीँ अब BSNL ने अपनी 3G मोबाइल इंटरनेट रेट में शुक्रवार को लगभग तीन चौथाई कटौती करने की घोषणा की।
नई दिल्ली: जियो सिम के आने से मार्किट में बाकी कंपनियों को काफी तगड़ा कॉमपटीशन झेलना पड़ रहा है। लेकिन इनसब में लोगों को काफी फायदा मिल रहा है। एक तरफ जहां जियो फ्री इन्टरनेट दे रहा है वहीँ अब BSNL ने अपनी 3G मोबाइल इंटरनेट रेट में शुक्रवार को लगभग तीन चौथाई कटौती करने की घोषणा की। इस कटौती से कंपनी के एक विशेष पैक में एक जीबी डेटा की लागत 36 रुपये तक कम हो गई है।
-कंपनी ने बाजार में उपलब्ध मौजूदा डेटा एसटीवी पर चार गुना अतिरिक्त डेटा की पेशकश करने का फैसला किया है।
-इसके अनुसार 291 रुपये के प्लान में अब ग्राहक को 28 दिन की वैधता के साथ 8जीबी डेटा मिलेगा।
बाकि कंपनियों से सस्ता है BSNL
-अब तक रिलायंस जियो मुफ्त 4G इंटरनेट सर्विस दे रहा है और ये सेवा 31 मार्च 2017 तक जारी रहेगी।
-जियो अभी के प्लान के मुताबिक सभी मोबाइल ग्राहकों को रोजना 1GB मोबाइल डेटा मुफ्त मिलता है।
-इसी तरह तरह दूसरी निजी कंपनियां करीब करीब 50 रुपए में 1GB डेटा दे रही हैं।
- इस तुलना के हिसाब से बीएसएनएल एक जीबी डेटा के लिए सिर्फ 36 रुपये ले रही है।