Bigg Boss 18 Eviction Update:अविनाश मिश्रा ने दिया धोखा तो जनता ने भी नहीं दिया साथ ये प्रतियोगी हुए एविक्ट

Bigg Boss 18 Eviction This Week: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते घर में उस कंटेस्टेंट को एविक्ट किया गया है जो बनी थी घरवालों की कभी सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-14 07:00 IST

Bigg Boss 18 Eviction Today 

Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 में जहाँ पिछले हफ्ते एविक्शन को कैंसिल कर दिया गया तो वहीं इस हफ्ते एविक्शन को जारी रखा गया है। इसके साथ ही जहाँ बिग बॉस ने पिछले हफ्ते घर में मौजूद कंटेस्टेंट को ये अहम जिम्मेदारी सौंपी थी कि वो अपने अनुसार वोटिंग करके घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कंटेस्टेंट को एविक्ट कर सकते हैं। जिसमें सभी घरवालों ने Kashish Kapoor का नाम लिया। लेकिन फराह खान जो कि शो की होस्ट थी। उन्होंने पिछले हफ्ते होने वाले एविक्शन को कैंसिल कर दिया। जिसकी वजह से पिछले हफ्ते Bigg Boss 18 में एविक्शन नहीं हुआ है। 

बिग बॉस 18 में इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट हुआ बेघर (Bigg Boss 18 Evicted Contestants This Week)-

बिग बॉस 18 में जहाँ पहले हुए एविक्शन में घर से बेघर होने के लिए घरवालों ने करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, तजिंदर पाल सिंह बग्गा, चाहत पांडे, एडिन रोज को नॉमिनेट किया था। लेकिन अविनाश मिश्रा के टाइम गॉड बनने के बाद नॉमिनेशन से एक कंटेस्टेंट को सेव करने के लिए टॉस्क पर्फाम किया गया। जिसमें अविनाश मिश्रा संचालक थे वो चाहते तो गेम को अपने अनुसार खेल सकते थे। और पूरी बाजी को पलट सकते थे। लेकिन अविनाश मिश्रा ने ऐसा नहीं किया अविनाश ने पहले ही ईशा से बोल दिया कि वो गेम में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करेंगे। और हुआ भी ऐसा ही ईशा सिंह विवियन डीसेना का फोटो लेकर गई और वो बाद में पहुँची जिसकी वजह से अविनाश मिश्रा ने विवियन को नॉमिनेट कर दिया। 

जिसके बाद सोशल मीडिया पर ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और शिल्पा शिरोड़कर पर विवियन डीसेना के साथ धोखा देने का आरोप लगा। लेकिन कहते हैं ना जिसके साथ जनता होती है उसका कोई कुछ नहीं कर सकता है। वोटिंग ट्रेंड में विवियन डीसेना सबसे आगे रहे हैं। उसके बाद दिग्विजय सिंह और चाहत पांडे फिर Eiden Rose  तो वहीं Tajinder Pal Singh Bagga को सबसे कम वोट मिला है। जिसकी वजह से वो इस हफ्ते एविक्ट हो गए हैं। 

Tags:    

Similar News