चिकन खाने वाले रखें इन बातों का ध्यान
-चिकन को प्रेशर कुकर में इतनी देर तक पकाना चाहिए कि उसका कच्चापन या लाल रंग खत्म हो जाए।
-किसी भी चिकन को प्रेशर कुकर में कम से कम 25 मिनट तक जरूर पकाएं ताकि उसमें इतनी गर्मी आ जाए कि वह इन्फेक्शन को मार दे।
-ज्यादा गर्मी की वजह से संक्रमण की आशंका समाप्त हो जाती है।
-फ्राइड, रोस्टेड या चिकन टिक्का खाने में कोई खतरा नहीं है लेकिन उसे अच्छी तरह से पका लिया जाना चाहिए।