सचिन की दी हुई BMW को दीपा करमाकर ने किया वापस, खरीदी नई कार

Update:2016-12-30 12:21 IST

नई दिल्ली: सचिन तेंदूलकर ने रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली दीपा करमाकर को तोहफे के तौर पर एक BMW दी थी। जिसे करमारकर ने उन्हें वापस कर दी है। करमाकर ने इस तोहफे को वापस करने का मुख्य कारण बताया कि अगरतला में छोटी सड़कें हैं जहां इसे चलाने में काफी दिक्कत होती है।

दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी के मुताबिक उन्होंने 25 लाख रुपए की नई कार खरीद है। भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने रियो ओलंपिक के बाद दीपा के अलावा पीवी सिंधु, साक्षी मलिक और पुलेला गोपीचंद को तोहफे के तौर पर कार दी थी।

कौन है दीपा करमाकर

-करमाकर रियो ओलंपिक में बेहद कम अंकों से ओलंपिक में कांस्य पदक को पाने से चूक गई थीं।

-लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने हर किसी का दिल जीत था।

-दीपा जिम्नास्टिक में प्रोदूनोवा वॉल्ट करती हैं।

Similar News