Lucknow Aloo Ki Kachori: लखनऊ में यहाँ मिलेगी सबसे बेस्ट आलू और दाल की कचौड़ी, जानिए कहाँ मिलेगा आपको ये
Lucknow Famous Aloo Ki Kachori: लखनऊ में आपको यहाँ मिलेगी सबसे बेस्ट आलू और दाल की कचौड़ी आइये जानते हैं कहाँ है इसकी लोकेशन और कितना है इसका दाम।;
Lucknow Famous Aloo Ki Kachori: लखनऊ में आपको हर गली में एक नया स्वाद चखने को मिल जायेगा। यहाँ की हर गली में नया-नया स्वाद का खजाना मौजूद है। यहाँ की बेहतरीन खुशबू आपको अपनी ओर पल भर में ही आकर्षित कर लेगी। जिसके बाद आप इनकी और अपने आप ही खींचे चले जाएंगे। वहीं अगर आप लखनऊ में रहते हैं और आपको कचौड़ी खाने का मन है तो आज हम आपको एक ऐसे जगह ले चलेंगें जहाँ आपको स्वाद का खज़ाना मिल जायेगा।
लखनऊ में मिलेगा कचौड़ी का ख़ास का अंदाज़ यहाँ
लखनऊ में एक ऐसी स्टाल है जहाँ आपको दाल कचौड़ी और आलू की कचौड़ी मिल जाएगी। जिसका स्वाद काफी बेहतरीन है और आपको दाल कचौड़ी या आलू कचौड़ी खाने का मन है तो आज हम आपको एक ऐसी जगह बताने जा रहे हैं जहां पर आपको बेहतरीन कचौड़ी खाने को मिलेगी। दरअसल हम बात कर रहे हैं लखनऊ के पावर हाउस चौराहा आशियाना में स्थित गुप्ता कचोरी भंडार की जहां पर आपको दाल कचौड़ी और आलू कचौड़ी का सबसे बेहतरीन स्वाद मिल जायेगा। जिसका फ्लेवर भी आपको खूब पसंद आएगा।
यहां की कचौड़ी का स्वाद काफी अच्छा है और जब आप यहाँ एक बार आयेंगें तो आप बार-बार यहां की कचौड़ी खाने आएंगे। यहां पर आपको दाल कचौड़ी आलू कचौड़ी और कई तरह की चीज़ें मिल जाएगी। आपको बता दें कि गुप्ता कचौड़ी भण्डार कई सालों से लखनऊवासियों को अपने टेस्ट और फ्लेवर के साथ उम्दा क्वालिटी फ़ूड डिलीवर कर रहा है।
गुप्ता कचौड़ी भंडार कई सालों से लखनऊवासियों को अपने टेस्ट और फ्लेवर के साथ बांधे हुए है। वहीँ आपको बता दें कि यहाँ आपको आलू की कचौड़ी ₹30 में और दाल की कचौड़ी ₹25 में मिल जाएगी। साथ ही साथ यहां पर खस्ता ₹30 और छोला समोसा भी आपको ₹30 में मिलेगा।
वहीँ ये शॉप सुबह 11 बजे खुल जाती है और शाम 4:00 बजे तक आपको यहाँ की कचौड़ी का स्वाद मिलेगा। वहीँ यहाँ आपको कचौड़ी के साथ ही साथ छोले और प्याज भी सर्व किये जाते हैं जिसका कांबिनेशन आपको काफी पसंद आने वाला है।