सहारनपुर : पिछले कुछ दिनों से जमकर हो रही बारिश ने पूरे देश में कोहराम मचा दिया है पिछले 72 घंटे से अधिक समय से हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बनकर बरस रही है। इसी के चलते शनिवार की सुबह एक मकान गिरने से चार बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा एक अन्य हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान जनपद में बारिश से 10 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
कस्बा गंगोह के मोहल्ला सराय निवासी फैजान और उसका परिवार शुक्रवार की रात को अपने परिवार के साथ सो रहा था। शनिवार की तड़के उसका मकान अचानक भरभरा कर नीचे गिर गया। जिसे मकान में सो रहे सभी छह लोग मलबे के नीचे दब गए। मकान गिरते ही परिवार में कोहराम मच गया।
आनन फानन में आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए और मलबा हटाया। लेकिन जब तक मलबा हटाया जाता तब तक फैजान, उसकी पत्नी और चार बच्चे दम तोड़ चुके थे। एक ही परिवार के छह लोगों की मौत होने से कस्बे में कोहराम मच गया और हर कोई घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा। जानकारी मिलने पर आला प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
इसके अलावा कस्बा इसलामनगर में भी बीती रात एक परिवार के तीन लोगों की मौत मकान गिरने से हो गई। इस्लामनगर निवासी कृष्ण का मकान बीती रात अचानक गिर गया, जिससे कृष्ण और उसकी पत्नी लीला तथा एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। पिछले 24 घंटे के दौरान जनपद में बारिश से दस लोगों की मौत हो चुकी है। तीतरो में भी जसबीर किसान की मौत बारिश के चलते मकान गिरने से हो चुकी है।