सियासत में है परिवारवाद का बोलबाला, मगर नहीं पड़ा मोदी परिवार का इन सबसे पाला

Update:2017-01-13 13:01 IST

लखनऊ : अगर आपका भाई प्रधानमंत्री होता तो आप क्या करते ?क्या आप पतंग बेच रहे होते ?या फिर पेट्रोल पंप पर अटेंडेंट या गौशाला में हेल्पर होते ?अगर आपका बेटा प्रधान मंत्री होता तो क्या आप एटीएम की लाइनों में कड़ी होती ?

इस देश में परिवार में अगर एक सदस्य भी पॉलिटिक्स में जाए तो परिवार में दूर-दूर तक सब लोग पैसों के ढेर में खिलते पालते हैं। इसन सब के बावजूद हमारे देश में एक ऐसे नेता हैं ,जो सियासत की सबसे ऊँची कुर्सी पर बैठने के बाद भी आम ज़िन्दगी जीते हैं। उनका परिवार बिलकुल सहज और साधारण हैं।हम आपको बातएंगे किस तरह उनका परिवार खुद को प्रचार प्रसार और हाई-फाई दिखावे से दूर रखता है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पीएम मोदी के परिवार से जुड़ी ये खास बातें ...

सोमभाई मोदी (पीएम मोदी के बड़े भाई )

सोमभाई मोदी ,हमारे देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी के बड़े भाई। ये खुद को पीएम मोदी का भाई तो मानते हैं मगर वो ये भी जानते है कि पीएम मोदी के लिए वो देश के सवा करोड़ देशवासियों में से एक हैं।इतने बड़े नेता के भाई होने के बावजूद वो आम ज़िन्दगी जीते हैं।

अमृतभाई मोदी (पीएम मोदी के दूसरे बड़े भाई )

अमृत भाई मोदी ,पीएम मोदी के दूसरे बड़े भाई। ये एक प्राइवेट कंपनी में फिटर के तौर पर रिटायर हुए है।इनके परिवार में से किसी ने भी अबतक खुद पीएम मोदी के अलावा किसी ने भी प्लेन अंदर से नहीं देखा।

पंकजभाई मोदी (पीएम मोदी के छोटे भाई )

पंकजभाई मोदी ,गुजरात सरकार के माहिती विभाग में एक साधारण सी नौकरी करते है।इनको लाइमलाइट में आने का कोई शौक नहीं है। शायद कि अब भी कई सारे लोग उनका पीएम मोदी के छोटे भाई होने की बात से बेखबर है।

प्रह्लाद भाई मोदी (पीएम मोदी के दूसरे छोटे भाई )

प्रह्लाद भाई मोदी एक फेयर प्राइस शॉप चलाते है। कुछ सालों पहले ही प्रह्लाद मोदी ने गवर्नमेंट के खिलाफ कंप्लेंट भी की थी की उनको सप्लाई की जाने वाले फ़ूड आइटम्स में काफी मिलावट है साथ ही क्वालिटी भी बत्तर है।

हीराबेन मोदी -95( पीएम मोदी की माँ )

हीराबेन मोदी न सिर्फ पीएम मोदी की माँ है ,बल्कि उस हर बड़ी हस्ती की माओं के लिए एक मसीहा है जो खुद के कामों के लिए अपने आगे पीछे 10 नौकर घुमाती हैं। 95 साल की होने के बावजूद नोटबंदी के बाद माताजी ने खुद एटीएम में लाइन लगाकर पैसे बदलवाए थे।

अशोकभाई मोदी (पीएम मोदी के चचेरे भाई )

अशोकभाई मोदी नरेंद्र मोदी के चचेरे भाई हैं। जो 8/4 के किराए के मकान में पतंग और नाश्ते बेचते हैं।

भरतभाई मोदी (पीएम मोदी के बड़े चचेरे भाई )

भरतभाई मोदी एक पेट्रोम पंप पर अटेंडेंट है।और उनकी पत्नी रमिलाबेन अपने छोटे से घर में ही खाने का सामान बेचती हैं।

चंद्रकांत (पीएमडी के तीसरे चचेरे भाई )

चंद्रकांत मोदी एक छोटी से गौशाला में बतौर हेल्पर काम करते हैं। वहीँ उनके चौथे चचेरे भाई अरविंदभाई एक डीलर है और पांचवे चचेरे भाई एक ग्रोसरी शॉप चलाते हैं।उनके चाचा जयंतीलाल और कांतिलाल रिटायर्ड टीचर्स हैं। चाचा कांतिलाल की बेटी लीना की शादी एक बस कंडक्टर से हुई। यानी देश के सबसे बड़े नेता, पीएम मोदी के जीजा बस कंडक्टर हैं।

पीएम मोदी के परिवार को उनपर काफी गर्व है। मगर किसी ने भी इस बात का नाजायज़ फायदा नहीं उठाया।वहीँ दूसरी तारफ है देश के अन्य नेता जो देश के लिए नहीं अपने परिवार के हिट के लिए ही राजनीति करते हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें अन्य नेताओं के बारे में ...

अब ज़रा यहाँ गौर कीजिये। यूपी के मुलायम सिंह यादव का परिवार जो सत्ता के खींचतान में अपना स्टेट , अपने लोग ,अपनी ज़िम्मेदारियाँ और तो और अपना होश भी खो चुका हैं।

गाँधी परिवार

देश का एक ऐसा सियासी परिवार जिसने अपने परिवारवाद से इतना बड़ा पोलिटिकल एम्पायर खड़ा किया। मगर अफ़सोस ,देश में कोई बदलाव न ला सके।

लालू प्रसाद यादव

बिहार के नेता लालू प्रसाद यादव के तो क्या कहने ,जिन्होंने अरबों-खरबों के घोटाले कर अपने परिवार को मालामाल कर दिया।

जम्मू में हालात चाहे जो भी हों ,जैसे भी हों ,भाई अब्दुल्ला परिवार के ऐशों आराम में कोई कमी नहीं आई।तो फिर आखिर कैसे नेता हैं प्रधान मंत्री मोदी ? वो भी अपने परिवार को मालामाल कर के मस्त ज़िन्दगी क्यों नहीं जीते ?जवाब भी हम आपको देंगे। वो ऐसा इसलिए नहीं करते क्योंकि सिर्फ 45 या 50 नहीं बल्कि सवा सौ भारतीय लोग ही उनका परिवार है।

आगे की स्लाइड में पढें पीएम मोदी की कुछ ख़ास बातें ...

भारत, एक ऐसा देश जहां अबतक हमने कई नेता देखें। ऐसे नेता जो काम कम और बातें करने में ज़्यादा दिलचस्पी रखते हैं। जो विज्ञापन ,टीवी और सोशल मीडिया पर भाषणबाज़ी करने का एक मौक़ा भी नहीं छोड़ते।

इसमें कोई दो राय नहीं के इस देश ने हमको पहले के समय में बहुत खूब नेता दिए हैं। मगर इस युग के नेता देश की समास्याओं को खत्म करने के बजाए उसे बढाने में ज़्यादा यकीन रखते है।ये वो बादल हैं जो गरजते तो हैं ,मगर बरसने में हिचकिचाते हैं। वादे करते तो हैं ,मगर उनको निभाना शायद भूल जाते है। लेकिन सही में कुछ कर के दिखाए ,ऐसे एक ही बोल्ड नेता है हमारे पास। वो है 'नरेंद्र मोदी '।

कुछ ऐसे है देश के पीएम

नरेंद्र मोदी ,एक ऐसा नाम जिसने देशभर के घूसखोरों ,बेईमानों और आतंकवाद समाज की नींदे उड़ा दी हैं।एक ऐसे नेता जो कठिन फैसले लेने में कतराते नही। जिन्होंने पकिस्तान को खुलेआम कहा -सुधर जाओ ! नहीं तो जो भाषा समझते हो उसी भाषा में जवाब देंगे।लेकिन फिर भी पाकिस्तानी आतंकी नहीं सुधरे। बस फिर तो जो हुआ ,उससे आप रूबरू हैं।

फिर बारी आई भ्रष्ट लोगों की। पीएम ने प्यार से समझाया ,वार्निंग दी मगर सबको लगा की हर नेता की तरह इनको भी बरसना नहीं आता होगा। फिर जो हुआ उसकी खबर 8 नवम्बर को ही मिल गई होगी आप सबको।

इन सब बातों को देखने के बाद वाकई लगता है कि क्या देश को दुबारा कभी ऐसा निःस्वार्थ पीएम मिलेगा ?

Similar News