TIPS: आपकी पसंदीदा ड्रेस नेलपेंट से हो गई खराब तो ना हो परेशान, इस उपाय से दाग को करें छूमंतर

Update: 2017-01-25 06:23 GMT

लखनऊ: नेलपेंट नेल्स की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। रंग-बिरंगी नेलपेंट महिलाओं के हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देती हैं। लेकिन जब ये नेलपेंट आपके कपड़ों, सोफे या बालों पर लग जाए तो इसे हटाना मुश्किल हो जाता है क्योंकि यह सूखकर सख्त हो जाती है। अगर आप भी इस समस्या का सामना करती हैं तो अब परेशान ना हों। कुछ टिप्स की मदद से आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकती हैं। हम बताते हैं कुछ तरीके से नेलपेंट के छुड़ाने के तरीके....

कैसे मिटेगा नेल पेंट का दाग....

*हेयर स्प्रे से आप इस दाग को रिमूव कर सकती हैं। अपने कपड़ों से नेलपेंट हटाने के लिए आप हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें दाग मिट जाते हैं।

*अगर आपके बालों में नेलपेंट लग जाए तो बस इत्मिनान से काम लें। बालों से नेलपेंट हटाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें।

कैसे मिटेगा नेल पेंट का दाग....

*चमड़े के सोफे से नेलपेंट हटाने के लिए थोड़ा मेहनत करना पड़ेगा पर यकीन मानिए दाग मिट जाएंगे। इसके लिए शराब, सफेद सिरका और जैतून का तेल मिलाकर दाग पर रगड़िए, दाग चला जाएगा।

*अगर अमोनिया और बेकिंग सोडे को एक साथ मिलाया जाए तो वह दाग को छुड़ाने में काफी मजबूत होता है। इस घोल से आप लिपस्टिक और नेलपेंट का दाग आराम से साफ कर सकती हैं

Tags:    

Similar News