VIDEO: इस दिव्यांग ने अपनी कमजोरी को बनाया सबसे बड़ा हथियार , ऐसे जज्बे को सलाम !
आगरा : चेहरे पर मुस्कान और दिल में कुछ कर दिखाने का जज्बा । उसने अपनी कमी को ही अपना हथियार बना लिया। लक्ष्य पर निशाना साध कामयाबी को कदमो में ले आई । और देखते ही देखते ताजनगरी के बेहतरीन निशानोबाजो में शुमार हो गई । जी हां, हम बात कर रहे है सोनिया शर्मा की जिसने विकलांग होते हुए भी दूसरों के सामने सफलता की अनूठी मिसाल कायम की है।
आगे की स्लाइड में जाने कौन है सोनिया ...
�
-सोनिया पर निशानेबाजी का जुनून इस कदर सवार है कि उसने इसी क्षेत्र में नाम रोशन करने की ठानी।
-पिता ठाकुरदास को लगता था की एक दिन सोनिया उनका नाम रोशन करेगी।
-2011 में सोनिया के स्कूल सेंट एन्ड्रूज में शूटिंग रेंज बनाई गयी और कैम्प लगा जिसमे सोनिया ने आम बच्चों की तरह भाग लिया।-अच्छा निशाना लगाने पर स्कूल ने उसे यूपी लेवल पर खेलने भेज दिया गया।
-वहां सोनिया ने विकलांगता को पछाड़ कर जनरल कैटेगिरी में भाग लेते हुए सिल्वर पदक हासिल कर नाम कमाया।
देश और प्रदेश में इतना नाम करने के बावजूद सोनिया को ना सरकार से मदद मिली और ना कोई प्रशंसा। वो पैरा वर्ल्डकप में हिस्सा लेना चाहती है मगर पैसों की कमी के चलते वो तैयारी नहीं कर पा रही। सोनिया के कोच विक्रांत सिंह को पूरा भरोसा है अगर सरकार से मदद मिले तो सोनिया हर हाल में देश के लिए फरवरी में होने वाले दुबई में वर्ल्ड कप में पदक जीत कर लाएगी। उन्होंने बताया की सोनिया काफी हिम्मत वाली लड़की है वो कभी भी हिम्मत नहीं हारती।
आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज ...
आगे की स्लाइड में देखें वीडियो ...
�